भृंगराज तेल बनता हैं बालों के लिए वरदान, घर पर बनाना बहुत आसान

By: Ankur Wed, 11 Dec 2019 5:33:30

भृंगराज तेल बनता हैं बालों के लिए वरदान, घर पर बनाना बहुत आसान

हर लड़की की चाहत होती हैं लंबे, घने और चमकदार बाल। हांलाकि आजकल प्रदूषण, तनाव, बदलता मौसम और गलत आदतों के कारण बालों को पूरा पोषण नहीं मिल पाता हैं और बाल झड़ना, रूखे, बेजान बालों की समस्या पनपने लगती हैं। ऐसे में आपकी बालों की समस्या के लिए वरदान बनता हैं भृंगराज तेल जिसे आसानी से घर पर भी बनाया जा सकता हैं। चलिए आपको बताते हैं कि आप घर पर भृंगराज तेल कैसे बना सकते हैं और यह बालों के लिए कैसे फायदेमंद है।

घर पर इस तरह बनाएं भृंगराज तेल

सबसे पहले भृंगराज के पत्तों का रस निकालें फिर इसमें बराबर मात्रा में नारियल तेल मिक्स करके धीमी आंच पर पकने के लिए छोड़ दें। जब दोनों अच्छी तरह मिक्स हो जाए तो गैस बंद कर दें। अगर आप झड़ते बालों से परेशान हैं, तो इसमें आंवला रस भी मिला लें। आप इसमें शिकाकाई, तिल का तेल और अन्‍य औषधियां भी मिला सकते हैं।

beauty tips,beauty tips in hindi,bhringraj oil for hair,hair care tips ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, भृंगराज तेल, भृंगराज तेल के फायदे, बालों की देखभाल

बालों के रूखापन करे दूर

अगर आपके बाल रूखे और बेजान हो गए हैं तो हफ्ते में कम से कम दो बार इस तेल से सिर की मसाज करें। इससे ना सिर्फ बालों को पोषण मिलेगा बल्कि उनमें नमी भी बनी रहेगी।

डैंड्रफ की समस्या

अगर आप डैंड्रफ की समस्या से परेशान है तो हफ्ते में दो बार इस तेल से मसाज करें। मगर इसकी तासीर ठंडी होती है इसलिए सर्दियों में रात में इसे लगाकर न सोएं। इससे डैंड्रफ की समस्या कुछ समय में ही दूर हो जाएगी और इंफैक्शन से भी छुटकारा मिलेगा।

beauty tips,beauty tips in hindi,bhringraj oil for hair,hair care tips ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, भृंगराज तेल, भृंगराज तेल के फायदे, बालों की देखभाल

झड़ते बालों के लिए वरदान

आजकल 10 में से 8 लोग झड़ते बालों से परेशान है। ऐसे में यह तेल आपके लिए वरदान साबित हो सकता है। इस तेल से हल्के हाथ से सिर पर मसाज करें और 30 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद माइल्ड शैंपू, शिकाकाई या रीठा पाउडर से सिर धो लें। इससे बालों को मजबूती मिलेगी और उनका झड़ना कम होगा।

बालों को बनाए घना और मजबूत

भृंगराज तेल से मसाज करने से स्‍कैल्‍प में रक्‍त प्रवाह बढ़ जाता है। इससे बालों की जड़ें सक्रिय हो जाती हैं और बालों का बढ़ना शुरू हो जाता है। इससे आपके बाल स्‍वस्‍थ और घना होंगे।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com