अंडे से बने इन फेस पैक से पाए कुछ ही दिनों में सुन्दर और बेदाग चेहरा

By: Megha Wed, 05 Sept 2018 4:18:44

अंडे से बने इन फेस पैक से पाए कुछ ही दिनों में सुन्दर और बेदाग चेहरा

चेहरे की सुन्दरता को बढ़ाने के लिए महिलाये न जाने क्या क्या करती है लेकिन ये सभी उपाय तब विफल हो जाते है जब इनसे चेहरे को नुकसान मिलने लग जाये। ऐसे में चेहरे को प्राक्रतिक रूप सुंदर और बेदाग बनाने के लिए अंडा उन बहतर उपायों में से है जो चेहरे को किसी भी तरह कोई नुकसान नही होने देता है।

कुछ अध्ययनों के अनुसार, अंडे में मौजूद प्रोटीन त्वचा को पोषित करने का काम करता है जिसकी वजह से त्वचा लंबे वक्त तक कोमल और जवान बनी रहती है। अंडे में लगभग हर तरह का प्रोटीन पाया जाता है और इसके अलावा ये विटामिन ए का भी खजाना होता है। आज हम आपको अंडे के फायदे के बारे में बतायेंगे, तो आइये जानते है इस बारे में

* चेहरे पर मास्क लगाने के लिए एक अंडा ही पर्याप्त होगा। सबसे पहले अंडे के सफेद भाग को उसकी जर्दी से अलग कर लीजिए। ऐसा करने के बाद उस सफेद भाग को तब तक फेंटते रहिए जब तक वो एक गाढ़े घोल के रूप में न आ जाए। इसे चेहरे पर लगाकर 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दीजिए। उसके बाद किसी कपड़े को भिंगोकर मास्क साफ कर लीजिए।

* अगर आपको कील-मुंहासों की समस्या है तो अंडे के सफेद भाग में कुछ मात्रा में शहद मिला लीजिए। उसी में कुछ बूंदें नींबू के रस की भी डाल दीजिए। इसे भी अच्छी तरह फेंटकर गाढ़ा पेस्टनुमा बना लीजिए। इसे भी चेहरे पर लगाकर 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दीजिए। उसके बाद किसी कपड़े को भिंगोकर मास्क साफ कर लीजिए।

beauty tips,benefits of egg,skin care tips,egg use for face,Face Pack,beauty treatment,simple beauty tips,quick beauty tips ,अंडे,अंडे से पाए खूबसूरती,ब्यूटी,ब्यूटी टिप्स

* अगर आपकी त्वचा सांवली है और आप गोरी त्वचा की ख्वाहिश रखते हैं तो अंडे के सफेद भाग में ऑरेंज जूस की कुछ बूंदें और हल्दी मिला लीजिए। इन सभी तत्वों में त्वचा की रंगत साफ करने का गुण पाया जाता है।

* मृत त्वचा को हटाने के लिए भी अंडा बहुत ही फायदेमंद है। इसके लिए अंडे में थोडा सा शहद, दही को मिला दे। अब इस पैक को चेहरे पर 10 मिनट के लिए लगा ले। बाद में ठंडे पानी से मुहं धो ले।

* झाइयो को दूर करने के लिए भी अंडे का उपयोग किया जाता है। इसके लिए अंडे में थोड़ी सी मुल्तानी मिटटी, नींबू का रस डालकर अच्छे से मिला ले। अब इस पैक को 5-7 मिनट के लगा ले। ठंडे पानी से मुहं धोकर 2-3 मिनट की स्टीम भी ले ले

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com