Dhanteras 2019: इन उपायों की मदद से करें घर में स्थिर लक्ष्मी का निवास, जीवन में होगी धनवर्षा

By: Ankur Mon, 21 Oct 2019 7:49:30

Dhanteras 2019: इन उपायों की मदद से करें घर में स्थिर लक्ष्मी का निवास, जीवन में होगी धनवर्षा

दिवाली के त्यौंहार की शुरुआत का दिन माना जाता हैं धनतेरस। इसी दिन से घर में दीपक की रौशनी फैलती हैं और जीवन में सकारात्मकता का संचार होता हैं। यह दिन भगवान धन्वन्तरी और कुबेर की पूजा के लिए जाना जाता हैं। सभी अपने सामर्थ्य के अनुसार भगवान को प्रसन्न करने के प्रयास करते हैं। इस दिन किए गए उपाय माता लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त करवाते हैं और जीवन में धनवर्षा होती हैं। तो आइये जानते हैं उन उपायों के बारे में जो मां लक्ष्मी का आशीर्वाद दिलंगे और आपको धनवान बनाएंगे।

astrology tips,astrology tips in hindi,astrology measures,dhanteras 2019,diwali 2019,dhanteras measures ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, ज्योतिषीय उपाय, धनतेरस 2019, दिवाली 2019, धनतेरस उपाय

चमगादड़ के पेड़ की टहनी रखे पास

धनतेरस के दिन किसी भी शुभ समय में किसी ऐसे पेड़ की टहनी तोड़ कर लाएं, जिस पर चमगादड़ रहते हों। इसे अपने बैठने की जगह के पास रखें, लाभ होगा।

लक्ष्मी को अर्पित करें लौंग

धनतेरस के दिन लक्ष्मी पूजन के बाद लक्ष्मी या किसी भी देवी को लौंग अर्पित करें। यह काम दीपावली के दिनों में रोज करें। आर्थिक लाभ होता रहेगा।

किन्नर को धन करें दान

धनतेरस के दिन किसी किन्नर को धन दान करें और उसमें से कुछ रुपए वापस अनुरोध करके प्राप्त कर लें। इन रुपयों को सफेद कपड़े में लपेटकर कैश तिजोरी में रख लें, लाभ होगा।

astrology tips,astrology tips in hindi,astrology measures,dhanteras 2019,diwali 2019,dhanteras measures ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, ज्योतिषीय उपाय, धनतेरस 2019, दिवाली 2019, धनतेरस उपाय

मंदिर में लगाएं केले के पौधे

धनतेरस के दिन किसी भी मंदिर में केले के दो पौधे लगाएं। इन पौधों की समय-समय पर देखभाल करते रहें। इनके बगल में कोई सुगंधित फूल का पौधा लगाएं। केले का पौधा जैसे-जैसे बड़ा होगा, आपके आर्थिक लाभ की राह प्रशस्त होगी।

मोर की मिट्टी की करे पूजा

धनतेरस पर यदि पूजा के समय किसी ऐसे स्थान की मिट्टी जहां मोर नाचा हो लाकर और पूजा करें। इस मिट्टी को लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रखने से घर पर हमेशा लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी।

गाय का भोजन जरूर निकालें

धनतेरस और दीपावली के दिन रसोई में जो भी भोजन बना हो, सर्वप्रथम उसमें से गाय के लिए कुछ भाग अलग कर दें। ऐसा करने से घर में स्थिर लक्ष्मी का निवास होगा।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com