Ramzan 2019: इस तरह दे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को रमजान की मुबारकबाद
By: Ankur Sat, 04 May 2019 2:27:19
मुस्लिम सम्प्रदाय के लिए सबसे पवित्र महीना होता है रमजान का महीना जिसकी शुरुआत होने को हैं। इसकी शुरुआत के साथ ही मुस्लिम लोग रोजे रखते हैं और खुद पर संयम रख बुरी आदतों से दूरी बनाते हैं। ऐसे में रमजान की मुबारकबाद देना तो बनता ही हैं। इसलिए आज हम आपके लिए रमजान मुबारक के कुछ सन्देश लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप अपने रिश्तेदारों को मुबारकबाद दे सकते हैं।
* रात को नया चाँद मुबारक
चाँद को चांदनी मुबारक
सितारों को बुलंदी मुबारक
और आप सब को हमारी तरफ से
रमज़ान मुबारक
* रमज़ान का चाँद दिखा
रोज़े की दुआ मांगी
रोशन सितारा दिखा
आप की खैरियत की दुआ मांगी
आप सभी को रमज़ान मुबारक
* सदा हँसते रहो जैसे हँसते हैं फूल
दुनिया के सारे ग़म तुम्हें जाए भूल
चारो तरफ फैलाओं खुशियों के गीत
इसी उम्मीद के साथ मुबारक हो तुम्हें रमज़ान
* गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको रमज़ान का महीना
ये पैगाम हमने सिर्फ आपको भेजा है
* रमज़ान आया है, रमज़ान आया है
रहमतों की बरकतों का महीना आया है
लूट लो नेकियाँ जितना लूट सकते हो
पूरे एक साल में ये ऑफर का महीना आया हैं