क्यों जरूरी है घर के बाहर बांदरवाल को लगाना

By: Megha Thu, 22 June 2017 12:44:47

क्यों जरूरी है घर के बाहर बांदरवाल को लगाना

घर के बाहर हम कुछ न कुछ ऐसी चीजों को लगते है जिससे हमारे घर मे बुरी बालाओ का प्रवेश न हो पाए, और ऐसे मे जब घर के बाहर बांदरवाल लगी हो तो घर मे सुख शांति बनी रहती है. बांदरवाल का घर के बाहर लगाने का अपना महत्व होता है जिससे घर मे बुरे विचार, बुरी बलाए नहीं आती है, और साथ ही घर मे कभी भी पैसो की कमी नहीं होती है. तो आइये जानते है घर के बाहर बांदरवाल क्यों लगाना आवश्यक है ..

astrology,astro tips,why bandarwal is necessary to put on main door,bandarwal designs,how to make bandarwal,home made bandrwal designs

1. बांदरवाल लगाना घर की सुख समृधि मे बढ़ोतरी करना है. इसकी वजह से घर मे कभी भी पेसो की कमी नहीं हो पाती है.

2. बांदरवाल लगाने से घर मे बुरी चीजों का समावेश नहीं हो पाता है.
3. अशोक के पत्तो की बंदरवाल लगाना और भी शुभ रहता है. क्यों की अशोक के पत्तो मे देवताओ का वास रहता है.
4. बांदरवाल घर के मेन गेट पर बहुत ही खास माना जाता है क्यों की यह घर मे सकारात्मकता को बनाये रखता है.
5. बांदरवाल लगाने से घर का मेन गेट अगर गलत दिशा मे भी हो तो किसी भी चीज़ का दुस्प्रभाव नहीं हो पाता है.

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com