जाने क्या दर्शाता है आपके चलने का तरीका
By: Kratika Fri, 08 Dec 2017 1:33:04
कहा जाता है कि किसी इंसान का व्यक्तित्व उसकी पहचान होता है। किसी-किसी व्यक्ति को ऐसी परख होती हैं कि वो इंसान को देखते ही उनकी फितरत और व्यवहार के बारे में जान लेता हैं। किसी के बात करने का तरीका, उसकी चाल-ढाल, देखने का तरीका व्यक्ति के व्यक्तित्व को बताता है। कहा जाता है कि व्यक्ति के चलने के तरीके से उस व्यक्ति के बारे में बहुत कुछ जाना जा सकता है। अगर आप भी चाहते हैं कि किस तरह किसी की चाल को देखकर उसके बारे में पता किया जा सकता हैं तो आइये जानते हैं।
* कंधे झुकाकर चलने वाले लोग : जो लोग अपने कंधे आगे झुकाकर चलते हैं उनके बारे में कहा जाता है की ऐसे लोग थोड़ा आलसी स्वभाव के होते है। ये लोग काम तो कर देते है लेकिन थोड़े समय बाद ही करते है।
* तेज़ चलने वाले : दातर तेज़ चलने वालों में कमाल की एनर्जी होती है। ऐसे व्यक्ति में आत्मविश्वास की कोई कमी नहीं रहती, ऐसे लोग साहसी होते हैं।यह जीवन में किसी भी परेशानी का सामना कर सकते हैं। ऐसे लोग अपने साथ वाले से भी यही अपेक्षा करते हैं कि वह भी उनके कदम से कदम मिला कर चले।
* धीरे चलने वाले लोग : कुछ लोग होते है जिन्हें धीरे-धीरे चलने की आदत होती है कहा जाता है कि जो लोग धीरे-धीरे चलते हैं वे बहुत ही सहज और शांत स्वभाव वाले होते है ऐसे लोग हमेशा ही सतर्क रहने कि कोशिश करते है और हर काम को सोच समझ कर करते हैं।
* ख़ामोशी से चलने वाले : वे लोग जो चलने में वक़्त लगाते हैं और ख़ामोशी से चलते हैं, ऐसे लोग अमूमन स्वार्थी होते हैं। यह केवल अपने लिए जीते हैं। ऐसे लोग अति आत्मविश्वासी होते हैं। जो लोग ख़ामोशी से चलते हैं वे दूसरों को तेज़ चलने के लिए कहते हैं।
* ज़मीन पर ज़ोर-ज़ोर से पैर पटककर चलना : जो लोग ज़मीन पर अपने पैरों को पटक-पटक कर चलते हैं ऐसे लोग थोड़ा गुस्सैल स्वभाव वाले होते है। जीवन में आने वाली परेशानियों से घबराकर ही इनका स्वभाव ऐसा हो जाता है।
* पैरों के साथ हाथ हिला कर चलने वाले शख्स : जो व्यक्ति पैरों के साथ अपना हाथ हिलाकर चलते हैं ऐसे शख्स चतुर और ज़िंदादिल होते हैं। वे बहुत जोशीले, उत्साहित और उमंग भरे होते हैं। उनकी सोच भी बहुत सकारात्मक होती है।
* पैरों को जमीन पर घसीट कर चलना : कहा जाता है कि जो लोग अपने पैरों को जमीन पर घसीटकर चलते है ऐसे लोग थोड़ा डरे हुए होते है इनके मन में किसी न किसी बात को लेकर डर रहता है जिस कारण ये तनाव में दिखाई देते है।