इन उपायों से दूर करे घर की नकारात्मकता, जीवन में आएगी खुशियां
By: Ankur Mundra Mon, 13 Apr 2020 06:46:37
सकारात्मक सोच इंसान को मजबूती देती हैं और आने वाली हर परेशानियों का सामना करने में मदद करती हैं। हांलाकि कोरोनावायरस के चलते जब सभी लॉकडाउन में घरों में बंद हैं तो सकारात्मक रह पाना थोडा मुश्किल और चुनौतीपूर्ण हैं। ऐसे में आपको जरूरत होती हैं कुछ ऐसे उपायों की जो घर से नकारात्मकता को दूर कर सकारात्मक ऊर्जा का संचार करें। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे उपाय लेकर आए हैं जो आपके जीवन में खुशियां लाने का काम करेंगे। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।
प्रवेश द्वार पर लगाएं गणेशजी
यदि आपने अभी तक ऐसा नहीं किया है तो अब कर लें। प्रवेश द्वार के दाएं तरफ या फिर ऊपर की तरफ गणेशजी मूर्ति या फिर कोई शोपीस या उनका स्टीकर भी चिपका सकते हैं। आप चाहें तो मुख्य द्वार के दोनों ओर ऊं या फिर स्वास्तिक का भी चिह्न बना सकते हैं।
घर में लगा लें तुलसी के पौधे
अगर आपने घर में तुलसी का पौधा अभी तक नहीं लगाया है तो अब लगा लें। तुलसी अन्य पौधों की तुलना में सबसे अधिक ऑक्सीजन छोड़ती है और इसे पॉजिटिव एनर्जी का सबसे बड़ा स्रोत माना जाता है। कई प्रकार के वास्तु दोष दूर रहते हैं। तुलसी के पौधे का पास रोज शाम को दीपक भी लगाना चाहिए।
घर के आसपास न हो ऐसा
यदि घर के आस-पास कोई भी सूखा पेड़ या फिर कोई झाड़ हो तो उसे तुरंत हटवा देना चाहिए। वास्तु के अनुसार सूखे पेड़ घर में नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देते हैं। घर के चारों तरफ सुंदर और हरा-भरा वातावरण होना चाहिए। घर के आंगन में आपको ऑक्सीजन देने वाले हरे-भरे पेड़ लगाने चाहिए।
नमक का उपाय
घर को निगेटिविटी से दूर रखने के लिए मिट्टी के एक पात्र में भरकर पूर्व दिशा में नमक रखें और इसे हर हफ्ते एक निश्चित समय पर बदलते रहें। नमक में वह शक्ति होती है जो पॉजिटिव एनर्जी को अपनी ओर खींचती है और नेगेटिव एनर्जी को खत्म करती है।
खिड़की पर लगाएं पर्दे
कभी-कभी बेडरूम की खिड़कियों से ऐसी चीजें दिखाई देती हैं तो घर में नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाती हैं। इनमें सूखा पेड़, फैक्ट्री की चिमनी से निकलता धुंआ या फिर गंदे जानवरों को घूमते देखना। ऐसे दृश्यों से बचने के लिए आपको खिड़की पर पर्दे डालकर रखना चाहिए।
घर में सीलन
अगर आपके घर में भी सीलन की वजह से दीवारों पर अजीब प्रकार की आकृतियां बन गई हैं तो उन्हें तुरंत साफ करवाने की जरूरत है। वास्तु में ऐसी चीजों को बहुत ही खराब माना जाता है। आप ऐसी दीवारों या फिर छतों को तुरंत रिपेयर करवा लें।