Vastu Tips : घर हो या ऑफिस, ध्यान रखे झाड़ू से जुडी ये खास बाते

By: Kratika Tue, 19 Sept 2017 4:17:50

Vastu Tips : घर हो या ऑफिस, ध्यान रखे झाड़ू से जुडी ये खास बाते

जिस तरह घर में हर चीज का अपना महत्व होता है ठीक उसी तरह से झाडू का भी अपना महत्वपूर्ण महत्व है. झाडू घर की गंदगी ही साफ नहीं करता. यह घर के अंदर से दरिद्रता को भी दूर करके सुख और समृद्धि भी लाता है. झाड़ू को लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है, इसलिए इससे जुड़े शगुन-अपशगुन भी हमारे जीवन पर बहुत गहरा असर डालते हैं. यदि झाड़ू से जुड़ी कुछ खास बातों का ध्यान न रखा जाए तो वही बातें हमारे लिए परेशानी का कारण बन सकती हैं. इसलिए, ध्यान रखें झाड़ू से संबंधित वास्तु की कुछ आसान बातों का और पाएं अपनी कई परेशानियों का हल.

astro tips,vastu tips for broom,astrology

# घर या ऑफिस में जब भी झाड़ू का काम ना हो तो उसे नजरों के सामने से हटाकर रखें. पूरे समय झाड़ू का दिखाई देना अच्छा नहीं माना जाता. खुले में रखी झाड़ू घर या ऑफिस की अच्छी ऊर्जाओं को बाहर कर देती है.

# वास्तु शास्त्र के अनुसार झाडू को घर में इधर-उधर रखने से घर में पैसों के आगमन में परेशानी आती है और घर में आर्थिक समस्या बन जाती है. इसलिए झाडू की एक जगह बना लें और वहीं पर झाडू को रखें.

# कई बार झाड़ू के टूट जाने पर भी हम उसका उपयोग करते रहते हैं, लेकिन वास्तु की नजर में ये गलत होता है. यदि घर या ऑफिस की झाड़ू टूट जाए तो उसे तुरंत बदल लें. टूटी हुई झाडू से घर की सफाई करना कई तरह की परेशानियों को आमंत्रण देता है.

# जिस तरह से आप लक्ष्मी को सम्मान देते हैं उसी तरह से आप झाडू को भी सम्मान दें. यानि कभी भी झाडू पर पैर न लगाएं.

# हो सके तो झाडू को पश्चिम दिशा के किसी कमरे में रखें. इस दिशा में झाड़ू रखना सबसे अच्छा माना जाता है. इससे झाड़ू की वजह से घर में किसी भी तरह की नेगेटिव एनर्जी नहीं फैलती है.

# कभी भी सूर्यास्त के बाद झाडू नहीं लगाना चाहिए. इससे घर में धन हानि होती है. घर में मंद बुद्धि बालक पैदा होता है.

# झाड़ू को कभी भी खड़ा न रखें, खड़ी झाड़ू अपशगुनों का कारण मानी जाती है, इसलिए इसे हमेशा जमीन पर लेटा कर ही रखें.

# पुरानी झाड़ू बदलकर नई निकालने के लिए शनिवार को चुनें। शनिवार को नई झाड़ू का उपयोग करना शुभ माना जाता है.

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com