घर में लगाई गई तस्वीरों का प्रभाव पड़ता है आपके जीवन पर, जाने इससें जुडें vastu के बारें में

By: Kratika Tue, 21 Nov 2017 07:50:47

घर में लगाई गई तस्वीरों का प्रभाव पड़ता है आपके जीवन पर, जाने इससें जुडें vastu के बारें में

समय के साथ घर के इंटीरियर डेकोरेशन के लिए यूं तो कई चीजें इस्तेमाल में लायी जाने लगी हैं। लेकिन दीवारों पर उम्दा पेंटिंग और फोटो का क्रेज कभी कम नहीं हुआ है। घरों में तस्वीर या चित्र लगाने से घर सुंदर दिखता है, परंतु बहुत कम ही लोग यह जानते हैं कि घर में लगाए गए चित्र का प्रभाव वहां रहने वाले लोगों के जीवन पर भी पड़ता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में श्रृंगार, हास्य व शांत रस उत्पन्न करने वाली तस्वीरें ही लगाई जानी चाहिए।भारतीय वास्तुशास्त्र में घर में सकारात्मक ऊर्जा के संचार के लिए पेंटिंग या फोटो लगाते समय न केवल दिशाओं का बल्कि इनके सबजेक्ट का भी विशेष ध्यान रखने की बात की गई है। वास्तुशास्त्र की मान्यताओं के अनुसार आइए जानते हैं घर में कहां और कैसी पेंटिंग लगानी चाहिए।

vastu shastra,home vastu,simple vastu tips

# वास्तुशास्त्र के अनुसार, पूर्व दिशा में उगते हुए सूरज की पेंटिंग लगानी चाहिए। इससे घर के सकारात्मक ऊर्जा में वृद्धि होती है।

# यदि घर में ओम, स्वस्तिक या अन्य कोई शुभ चिह्न वाली पेंटिंग लगानी हो तो, उत्तर-पूर्व कमरे की पूर्व दीवार इसके लिए उपयुक्त मानी गई है।

# फल-फूल व हंसते हुए बच्चों की तस्वीरें जीवन शक्ति का प्रतीक है। उन्हें पूर्वी व उत्तरी दीवारों पर लगाना शुभ होता है। इनसे जीवन में खुशहाली आती है।

# लक्ष्मी व कुबेर की तस्वीरें भी उत्तर दिशा में लगानी चाहिए। ऐसा करने से धन लाभ होने की संभावना अधिक होती है।

# यदि आपके घर की किसी भी दीवार पर ताजमहल का चित्र, किसी की कब्र या समाधि का चित्र, कांटेदार पौधों का चित्र, डूबती हुई नाव या जहाज, फव्वारे और जंगली जानवरों के चित्र आदि लगा हुआ है तो उसे तुरंत वहां से हटा दें।

# इसके अलावा ऐतिहासिक-पौराणिक घटनाओं को दिखाने वाली तस्वीरें न लगाएं, क्योंकि ऐसी तस्वीरें हमें पुराने समय की याद दिलाती हैं और जो बीत गया हो उसे दोबारा दोहराना नहीं चाहिए।

# 7 घोड़ों की तस्वीर घर में लगाने से जीवन में धन संबंधी ज्यादा उतार-चढ़ाव देखने को नहीं मिलते। स्थाई रूप से घर में लक्ष्मी का निवास होता है। इसके लिए घर के मुख्य हॉल के दक्षिणी दीवार पर, घर के अंदर आते हुए मुख वाले घोड़े की तस्वीर लगाना चाहिए।

# यदि आप अपने मृतकों का चित्र लगाना ही चाहते हैं तो उनका चित्र उत्तर की दीवार पर इस तरह लगाएं कि उनका मुख दक्षिण की ओर हो। दूसरी बात, ऐसी जगह लगाएं कि वह घर में आते या जाते दिखाई न दें। घर में आते-जाते दिखाई देने के लिए कोई ऐसी तस्वीर लगाएं जो सकारात्मक भावना से भरी हो, जिसे देखते ही खुशी मिले।

# घर में सकारात्मक सोच को बढ़ावा देने के लिए बच्चों की तस्वीर, लैंडस्केप या हरा-भरा जंगल आदि जैसे पेंटिंग या फोटो पश्चिम दिशा में लगाना उत्तम माना गया है। नवविवाहित जोड़े की फोटो या पेंटिंग कमरे की उत्तर दिशा या उत्तर-दक्षिण कोने में लगानी चाहिए।


Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com