ये संकेत दर्शाते है धन का आगमन, जानें कहीं आप भी तो नहीं होने जा रहे अमीर

By: Ankur Sun, 24 Feb 2019 08:39:09

ये संकेत दर्शाते है धन का आगमन, जानें कहीं आप भी तो नहीं होने जा रहे अमीर

हर व्यक्ति की अपने जीवन से यह चाहत होती है कि कभी ना कभी तो वह अमीरी की जिंदगी व्यतीत करें। इसके लिए व्यक्ति अपने जीवन में कड़ी मेहनत करता हैं लेकिन उसके साथ आपकी किस्मत का होना भी बहुत जरूरी हैं। व्यक्ति सोचता रहता है कि वह कब अमीर बनेगा, तो ऐसे में आप ज्योतिष विद्या की मदद ले सकते है जिसके अनुसार कुछ संकेत ऐसे होते हैं जो दर्शाते है कि आप अमीर होने वाले हैं और आपके जीवन में धन का आगमन होने वाला हैं। तो आइये जानते है उन संकेतों के बारे में।

* इसके अलावा सपने में यदि आप स्वयं अपने सीने को खुजला रहे हों, तो आपको धन का अच्छा-खासा लाभ होने की संभावना बन जाती है। हो सकता है कि आप जल्द ही किसी विरासत के मालिक बनने वाले हों जो आपको ढेर सारा खजाना दे जाए।

vastu tips for money,astrology tips ,वास्तु उपाय, वास्तु उपाय हिंदी में, घन के उपाय, अमीर होने के संकेत,

* माना जाता है कि यदि सपने में आप अपने सामने किसी कुम्हार को घड़ा बनाते हुए देख लें, तो जल्द ही आपको धन लाभ हो सकता है। इसके अलावा यदि सपने में आप खुद को केश विहीन यानी कि गंजा देख लें तब भी धन मिलने की संभावना प्रकट होती है।

* अगर आपके शरीर के दाहिने भाग में या सीधे हाथ में लगातार खुजली हो, तो समझ लेना चाहिए कि आपको धन लाभ होने वाला है।

* यदि कोई सपने में देखे कि उस पर कानूनी मुकदमा चलाया जा रहा है, जिसमें वह निर्दोष छूट गया है, तो उसे अतुल धन संपदा की प्राप्ति होती है।

* दीपावली के दिन यदि कोई किन्नर संज-संवर कर दिखाई दे, तो अवश्य ही धन लाभ होता है। ये धन लाभ अप्रत्याशित रूप से होता है।

vastu tips for money,astrology tips ,वास्तु उपाय, वास्तु उपाय हिंदी में, घन के उपाय, अमीर होने के संकेत,

* जो व्यक्ति सपने में मोती, मूंगा, हार, मुकुट आदि बेशकीमती वस्तुओं को देखता है, उसके घर में लक्ष्मी स्थाई रूप से निवास करती है। परन्तु सपनों के अलावा आपको रोज़ाना भी ऐसे कई संकेत मिलते हैं जो धन लाभ कराते हैं।

* यदि आप किसी से लेन-देन कर रहे हों और पैसे पकड़ाते हुए या लेते हुए अचानक आपके हाथ से पैसे गिर जाएं तो यह एक बुरा नहीं बल्कि शुभ संकेत माना जाता है। कहते हैं ऐसा हो तो समझना चाहिए कि धन लाभ होने वाला है।

* अगर आप धन संबंधित काम के लिए कहीं जाने के लिए कपड़े पहन रह हैं और उसी समय आपकी जेब से पैसे गिरें, तो यह आपके लिए धन प्राप्ति का संकेत है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com