वास्तु के अनुसार रखें घर में ये वस्तुएं, दूर होगी सब समस्याए

By: Ankur Wed, 15 Nov 2017 7:14:26

वास्तु के अनुसार रखें घर में ये वस्तुएं, दूर होगी सब समस्याए

फेंगशुई (चीन का वास्तु) के अनुसार धन और सुख-शांति बढ़ाने के लिए उपाय बताए गए हैं। इन्हें अपनाने से घर में हमेशा सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बना रहता है, इससे स्वास्थ्य को लाभ प्राप्त होता है साथ ही धन संबंधी कई समस्याएं दूर हो जाती हैं। हमारे परिवार और करियर की सफलता में वास्तुशास्त्र का भी अहम योगदान होता है। घर में किस जगह पर कौन सी चीज रखनी है या कौन सी चीज नहीं रखनी है, ये जानना बेहद जरूरी है। यहां जानिए वास्तु से जुड़ी छोटी-छोटी बातें, जिनका दैनिक जीवन में काफी अधिक महत्व माना गया है। इनकी मदद से समस्या को भी दूर किया जा सकता है। हम आपको बता रहे हैं आप वास्तु के हिसाब से अपने घर में कौन सी चीज कहां पर रखें।

* तिजोरी के ऊपर कोई भी सामान नहीं रखना चाहिए। तिजोरी के एकदम ऊपरी वाले खाने (हिस्से) में पैसा नहीं रखना चाहिए।

* घर के जिस हिस्से में वास्तु दोष हो, वहां सुबह-शाम कुछ समय के लिए शंख बजाना चाहिए। यदि आप चाहे तो पूजा की घंटी भी बजा सकते हैं। इनसे निकलने वाली ध्वनि से वातावरण की नकारात्मक ऊर्जा नष्ट हो जाती है।

* पश्चिम दिशा में जूते चप्पल रखने का स्थान बनाए और इस बात का ध्यान रखें कि दरवाजे के पीछे किसी भी तरह का जूता चप्पल ना रखे , जूता चप्पल रखने के लिए एक अलग से अलमारी बनवा ले और उसे ढक कर रखें।

* घर में दवाइयां दक्षिण की दिशा में रखें दवाइयों के डिब्बों को बंद रखें ,दवाइयों के डिब्बे को खुले रखने से ऐसा माना चाहते क्या बीमारियों को निमंत्रण दे रहे हैं।

vastu for home,vastu ,वास्तु के अनुसार रखें घर में ये वस्तुएं

* घर में स्टोर रूम के पास या बाथरूम के बगल में पूजा घर नहीं होना चाहिए।

* झाड़ू पोछा को दक्षिण की दिशा में रखें और उसे सीढ़ियों के नीचे ना रखें , झाडू पोछे को कभी भी पैर ना लगाए इसलिए लक्ष्मी जी नाराज हो जाती है।

* एशि या कूलर को अपने घर के दक्षिण पूर्व दिशा में ना लगाएं, और अगर आप एशि या कूलर को दक्षिण पूर्व की दिशा में रख रहे हैं तो दक्षिण दिशा की में लाल रंग करवाएं।

* घर में तुलसी होना बहुत शुभ रहता है। रोज सुबह-शाम तुलसी के पास दीपक लगाना चाहिए।

* परिवार के मृत सदस्यों के चित्र पूजन कक्ष में नहीं रखना चाहिए। पूर्वजों के चित्र नैऋत्य कोण (पश्चिम-दक्षिण) में या पश्चिम दिशा में रखे जा सकते हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com