क्या आप जानतें है वास्तु टिप्स की मदद से भी आप पा सकतें है एक अच्छी नोकरी! जाने

By: Ankur Wed, 10 Jan 2018 3:06:34

क्या आप जानतें है वास्तु टिप्स की मदद से भी आप पा सकतें है एक अच्छी नोकरी! जाने

आज के समय में हर व्यक्ति नौकरी से परेशान हैं। बेरोजगार व्यक्ति नौकरी के लिए तो नौकरीपेशा व्यक्ति अच्छी नौकरी के लिए परेशान रहता हैं। हर व्यक्ति की चाहत होती है अपनी मनचाही नौकरी। जिसे पाने में कुछ टोटके आपकी मदद कर सकते हैं। आज हम आपको उन ज्योतिषीय उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनको करने से आपकी मनचाही नौकरी पाने के संयोग बनते हैं। तो आइये जानते है उन उपायों के बारे में।

* बहुत कारगर और अचूक उपाय है सोमवार के दिन का व्रत। आप यदि अच्छी नौकरी पाना चाहते हैं सोमवार के दिन का व्रत रखें साथ ही साबूत चावल जी हां जो बिना टूटा हुआ हो और कच्चा दूध भगवान शिव जी को चढ़ाएं। एैसा आप नियमित 16 सोमवार तक करें।

good job vastu tips,vastu shastra,vastu dosh ,वास्तु टिप्स,नौकरी के लिए वास्तु टिप्स,अच्छी नौकरी के लिए वास्तु टिप्स

* सबसे चमतकारी और अचूक उपाय है हनुमान चालीसा। आप शनिवार और मंगलवार को हनुमान चालीसा को एक सौ आठ बार पढ़ें। आपको हनुमान चालीसा के ये पाठ पढ़ने में केवल एक से दो घंटा लग सकता है। लेकिन इस उपाय को करने से आपको अच्छी नौकरी मिलती है।

* नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जाएं, तो जेब में लाल रूमाल या कोई लाल कपड़ा रखें। सम्भव हो, तो शर्ट भी लाल पहनें। आप जितना अधिक लाल रंग का प्रयोग कर सकते हैं, करें। लेकिन यह याद रखें कि लाल रंग भड़कीला ना हो, सौम्य लगे।

* बिना दाग वाला एक साफ सुतरा नींबू लें। ध्यान रहें नींबू एकदम साबुत हो। इसके बाद आप इस नींबू को अपने हाथों में पकड़कर अपने भगवान जिसे भी आप मानते हों उनके चरणों में रख दें। और इसके उपर थोड़ा गंगाजल छिड़क दें और अपने सिर से सात बार इसे उतार कर इस नींबू के चार टुकड़े कर दें। ध्यान रहें की नींबू इस तरह से कटे जिससे इसके सारे कोने नीचे से जुड़े रहें। अब आप इस नींबू को किसी चौराहे पर रख दें। इस उपाय को आप 41 दिनों तक लगातार करें। एैसा करने से आपकी नौकरी की बाधा दूर

* रात में सोते समय बेडरूम में पीले रंग का प्रयोग करें। याद रखें, लाल, पीला व सुनहरा रंग आपके भाग्य में वृद्धि लाता है। इसलिए हमेशा इसे अपने साथ रखें और इन रंगों का व्यवहार ज्यादा से ज्यादा करें, सफलता मिलेगी।

* उत्तर दिशा की दीवार को व्यवस्थित करें। अगर इस दीवार पर कोई गैर जरूरी या पुराना सजावट का सामान हो तो उसे हटा दें। स्टेशनरी का पुराना सामान, ऑफिस की पुरानी फाइलें इन चीजों को घर से बाहर कर दें और उत्तर दिशा की दीवार को खाली रखें। साथ ही स्टील की अलमारी को भी उत्तर दिशा में रखने से बचें।

* जब कभी भी आप नौकरी के लिए आवेदन या इंटरव्यू देने जाएं तो घर से मीठा या दही खाकर जाएं। साथ ही एक गुड भी अपने साथ में रखें यदि आपको रास्ते में सफेद रंग की गाय दिखती है तो उसे इस गुड़ को खिला दें। आपको शुभ संकेत मिलेगा।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com