इस दिशा में लगाई घड़ी लाती है घर के मुखिया पर संकट, पढिये

By: Kratika Wed, 27 Sept 2017 1:47:18

इस दिशा में लगाई घड़ी लाती है घर के मुखिया पर संकट, पढिये

महंगी घड़ी पहनने से अच्छा समय नहीं आता अर्थात व्यक्ति के दिन नहीं बदलते। लेकिन वास्तु के अनुसार घड़ी व्यक्ति का वक्त बदल सकती है। घड़ी व्यक्ति के समय को अच्छा बिगाड़ भी सकती है। ज्योतिष और वास्तु के अनुसार घर और ऑफिस में यदि सही जगह पे घड़ी लगायी जाये तो इनके बड़े अच्छे परिणाम देखने को मिले हैं , वहीँ ये भी देखा गया है कि यदि वास्तु के नियमों के प्रतिकूल यदि घड़ी लगायी जाये तो नुकसान भी उठाना पड़ा है, उस जगह कुछ न कुछ नकारात्मकता व्याप्त हो ही जाती है। वास्तु के कुछ सरल उपायों का ध्यान रखने से व्यक्ति अपने बुरे समय को अच्छे दिनों में बदल सकता है। जानिए, घड़ी से संबंधित कुछ बातें-

# वास्तु के अनुसार घर की दक्षिण दिशा में घड़ी लगाने से उन्नति के अवसरों में बाधा उत्पन्न होती है। इसके अतिरिक्त घर के मुखिया का स्वास्थ्य भी अच्छा नहीं रहता।

astro tips,astrology,vastu tips for wall clock

# ऐसी घड़ी को तुरंत बदल देना चाहिए जिसका शीशा टूटा हुआ हो, ऐसी घड़ी घर में रखने से इसका परिवार के सदस्यों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

# दरवाजे पर घड़ी नहीं लगानी चाहिए। यहां घड़ी लगाने से घर से अंदर-बाहर आने-जाने से नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव घड़ी पर आ जाता है। जिससे कई प्रकार की परेशनाियों का सामना करना पड़ता है।

# बंद पड़ी घडी नकारात्मक ऊर्जा को आमंत्रित करती हैं। इसलिए आपको जल्द ही ऐसी घड़ियों में नई बैटरी लगाकर इन्हें चालू करना चाहिए या फिर जल्द से जल्द इन्हें दीवार से उतार देना चाहिए। इसके साथ ही घड़ी का समय बिल्कुल सटीक हो, यह भी ध्यान रखें।

# दीवार घड़ी पर कभी धुल न जमने दें, समय समय पे उसे साफ़ करते रहा करें। घर का माहौल खुशनुमा बनाये रखने के लिए उन घड़ियों को लगायें जिनकी संगीत मधुर हो। सोते समय तो हरगिज़ भी तकिये के नीचे कोई भी घड़ी न रखें ।

# वास्तु शास्त्र के अनुसार हमें घड़ी को घर की पूर्वी, पश्चिमी तथा उत्तरी दिशा में स्थित दीवार पर लगाना चाहिए। यह दिशाएं हमारे घर में सकारात्मक ऊर्जा लाने का काम करती हैं।

# साथ ही घड़ी का सही आकार भी हमें विभिन्न फायदे देता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार गोल, चौकोर, अंडाकार या आठ या छः भुजाओं वाली घड़ी सकारात्मक प्रभाव को बढ़ाती है। तो घड़ी खरीदते समय आप आगे से आकार का जरूर ख्याल रखें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com