आपको धनवान बनाएगा सावन का शुक्रवार, करे नारियल का ये उपाय

By: Ankur Fri, 26 July 2019 07:48:47

आपको धनवान बनाएगा सावन का शुक्रवार, करे नारियल का ये उपाय

सावन का महीना चल रहा हैं और सभी ओर भक्ति का माहौल हैं। इस महीने में सभी भगवान शिव की पूजा करते हैं और उनका आशीर्वाद प्राप्त करना चाहते हैं। वैसे तो सावन के सोमवार का बहुत महत्व माना जाता हैं लेकिन शुक्रवार भी उतना ही उपयोगी माना जाता हैं। जी हाँ, सावन के शुक्रवार को किए गए नारियल के उपाय आपको धनवान बनाते हैं और जीवन से दरिद्रगी को दूर करते हैं। आज हम आपको नारियल के उन्हीं उपायों के बारे में बताने जा रहें हैं जो आपके लिए शुभ फलदायी साबित होंगे। तो आइये जानते है उन उपायों के बारे में।

astrology tips,astrology tips in hindi,sawan remedy,remedy on sawan friday,coconut remedy on sawan friday ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, सावन के उपाय, सावन का शुक्रवार, नारियल के उपाय, धन के उपाय

आर्थिक समस्या से छुटकारा पाने के लिए
एक नारियल पर चमेली का तेल मिले सिन्दूर से स्वास्तिक का चिन्ह बनायें। लड्डू के भोग के साथ हनुमान जी के मन्दिर में जाकर उनके चरणों में अर्पित करके ऋणमोचक मंगल स्तोत्र का पाठ करें, तत्काल लाभ प्राप्त होगा।

astrology tips,astrology tips in hindi,sawan remedy,remedy on sawan friday,coconut remedy on sawan friday ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, सावन के उपाय, सावन का शुक्रवार, नारियल के उपाय, धन के उपाय

ग्रहों की दशा सही करने में
यदि कुण्ड़ली में शनि, राहू, केतु की अशुभ दृष्टि, इसकी अशुभ दशा, शनि की ढ़ैया या साढ़े साती चल रही तो एक सूखे मेवे वाला नारियल लेकर उस पर मुँह के आकार का एक कट करें। उसमें पाँच रुपये का मेवा और पाँच रुपये की चीनी का बुरादा भर कर ढ़क्कन को बन्द कर दें। पास ही किसी किसी पीपल के पेड़ के नीचे एक हाथ या सवा हाथ गढ्ढ़ा खोदकर उसमें नारियल को स्थापित कर दें। उसे मिट्टी से अच्छे से दबाकर घर चले जायें। ध्यान रखें कि पीछे मुड़कर नही देखना। सभी प्रकार के मानसिक तनाव से छुटकारा मिल जायेगा।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com