बुधवार को किए गए इन कामों से पड़ता है जीवन पर बुरा प्रभाव, इनसे बचकर रहने में ही आपकी भलाई
By: Ankur Wed, 30 Jan 2019 10:00:19
बुधवार का दिन आध्यात्मिक रूप से भगवान श्रीगणेश को समर्पित हैं। लेकिन इसी के साथ ही बुधवार के दिन बुध ग्रह का दिन भी माना जाता हैं। इसलिए इस दिन किये गए शुभ कार्य बुद्धि, बल और वेतन में वृद्धि लेकर आते हैं। लेकिन वहीँ दूसरी ओर आज के दिन कुछ ऐसे काम भी होते हैं जिन्हें करना वर्जित माना गया हैं। क्योंकि इनको करने से बुध देव नाराज होते हैं और इसका व्यक्ति के जीवन पर बुरा प्रभाव पड़ता हैं। तो आइये जानते हैं उन कामों के बारे में जो बुधवार को ना किये जाए तो ही अच्छा हैं।
* कन्या का अपमान नहीं करना चाहिए। छोटी कंजक मिल जाए तो उसे उपहार स्वरूप कुछ भेंट करें या कुछ पैसे भी दे सकते हैं।
* किन्नर का मजाक न करें। उन्हें भी भेंट स्वरूप कुछ पैसे अथवा उपहार दें।
* टूथ पेस्ट, टूथ ब्रश और कोई भी बालों से संबंधित चीजों का क्रय-विक्रय न करें।
* पान नहीं खाना चाहिए।
* दूध को जलाने का काम नहीं करना चाहिए जैसे गजरेला, खीर, रबड़ी आदि बनाने का काम नहीं करना चाहिए।
* नए जूते और कपड़े न तो खरीदने चाहिए और न ही पहनने चाहिए।
* पुरूषों को ससुराल नहीं जाना चाहिए।
* साली, बुआ, विवाहित बहन और बेटी को घर पर निमंत्रण न दें।
* जीवन को हरा-भरा बनाए रखने के लिए बुधवार को साबुत मूंग दाल, हरा धनिया , पालक अथवा सरसों का साग, नमक पारे, हरी मिर्च, पपीता, अमरूद घर लाएं।