भूलकर भी मंगलवार को ना करें ये काम, पापी ग्रह डालेंगे आपके जीवन पर दुष्प्रभाव

By: Ankur Tue, 29 Jan 2019 11:22:30

भूलकर भी मंगलवार को ना करें ये काम, पापी ग्रह डालेंगे आपके जीवन पर दुष्प्रभाव

भारतीय ज्योतिष शास्त्रों में मंगल को सर्वाधिक क्रूर ग्रह बताया गया है तथा बिगड़ा हुआ मंगल सर्वदा अमंगल ही करता है। पवनपुत्र हनुमान ही हैं जो ग्रहों के प्रकोप से मनुष्य को बचाते हैं। शायद यही वजह है कि इन्हें कलयुग के देवता कहा गया है क्योंकि कलयुग का मनुष्य अगर मंगल, शनि, राहु, केतु जैसे पापी ग्रहों के दुष्प्रभाव से बचना चाहता है तो हनुमत अराधना ही उसके पास एकमात्र उपाय है। आज हम आपको बता रहे हैं की कैसे कुछ काम मंगलवार को ना करके आप अपने पारिवारिक जीवन को खुशहाल बना कर अमंगल टाल सकते हैं और कैसे हनुमान जी आपके घर-परिवार की रक्षा कर सकते हैं।

* जो लोग मंगलवार के दिन हनुमान जी का व्रत रखते हैं उन्हें नमक का सेवन नहीं करना चाहिए।

* घर की रसोई में सब्जी अथवा रोटी को जलने न दें। मांसाहार को घर में न पकाएं।

* मंगलवार के दिन कभी मांस-मदिरा नहीं लेनी चाहिए। इसके अलावा इस दिन घर या दुकान पर हवन भी नहीं करवाना चाहिए।

* इस दिन हनुमान जी की पूजा-अर्चना करना, उनका ध्यान करना मंगल दोष को काटता है और किसी भी प्रकार के नकारात्मकंप्रभाव को न्यूनतम करता है।

things no to do,tuesday,astrology tips ,ज्योतिष उपाय, मंगलवार के उपाय, हनुमान जी, टोन-टोटके

* बाल न कटवाएं। धार वाली चीजें न खरीदें। घर की दक्षिण दिशा में कैंची अथवा धार वाली चीजें न रखें।

* हनुमान जी पर गुड़ का भोग लगाकर लाल गाय को खिलाएं।

* हनुमान जी के चित्र पर चमेली के तेल का दीपक करें।

* लाल रंग का रूमाल अपनी जेब में रखें। किसी गरीब मजदूर को चाय पिलाएं। गरीब बालको में मिठाई बांटें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com