रविवार के दिन क्या करें और क्या ना करें एक बार जान ले...

By: Ankur Fri, 13 Oct 2017 6:51:54

रविवार के दिन क्या करें और क्या ना करें एक बार जान ले...

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हफ्ते के सातों दिन सौरमंडल में मौजूद किसी ना किसी एक ग्रह से जुड़े हैं। इन ग्रहों का अपने से संबंधित दिन पर खास प्रभाव होता है। इसलिए यह सलाह दी जाती है कि जिस दिन जो ग्रह प्रभावी हो, उसी के अनुकूल कार्य करने चाहिए। हमें यह मालूम होना चाहिए कि हमें किस दिन कौन सा कार्य करना चाहिए या नहीं करना चाहिए। यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में सूर्य अशुभ स्थिति में हो तो रविवार को सूर्य के लिए विशेष उपाय करना चाहिए। रविवार को की गई सूर्य पूजा से व्यक्ति को घर-परिवार और समाज में मान-सम्मान की प्राप्ति होती है। अगर आपको ऐसा लगता है कि आपकी किस्मत आपसे रूठी हुई है और आप उसे मनाना चाहते हैं तो रविवार को जरूर अपनाएं ये उपाय...

* रविवार को गुड़ और गेहूं से बनी रोटी भगवान विष्णु पर चढ़ाकर ब्राह्मणों को दान करने और खुद प्रसाद रूप में खाने से सौभाग्य प्राप्त होता है।

* यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में सूर्य अशुभ स्थिति में हो तो रविवार को सूर्य के लिए विशेष उपाय करना चाहिए। रविवार को की गई सूर्य पूजा से व्यक्ति को घर-परिवार और समाज में मान-सम्मान की प्राप्ति होती है। रविवार के दिन सुबह उठते सूर्य दर्शन करके स्नान करें। घर में अगर झगड़ें होते हैं तो ॐ सूर्याय नम: का मंत्र मन ही मन जाप जरूर करें।

sunday astrology,astrology tips in hindi ,रविवार के दिन क्या करें और क्या ना करें

* रविवार के दिन सूर्योदय के समय जल्दी जगें और अपने नित्य कामों को करके भगवान सूर्य भगवान को एक ताबें के लोटे में जल, चावल, फूल डालकर अर्ध्य करें।

* रविवार को बेसन से बने लड्डू अथवा बर्फी लाकर सूर्य देव को भोग लगाकर सभी पारिवारिक सदस्य मिल-बांट कर खाएं।

* रविवार को गुड़ की खीर बनाकर स्वयं भी खाएं और दूसरों को भी खिलाएं। संभव न हो तो गुड़ ही खाएं और खिलाएं।

* रविवार के दिन सूर्य से संबंधित चीजें जैसे कि लाल या पीले रंग के कपड़े, अन्न, गुड, माणिक्य, लाल चंदन आदि दान में दें।

* इस दिन किसी ब्राह्मण अथवा गरीब व्यक्ति को गुड़ का खीर खिलाने से भी सूर्य ग्रह के विपरीत प्रभाव में कमी आती है। अगर आपकी कुण्डली में सूर्य कमज़ोर है तो आपको अपने पिता एवं अन्य बुजुर्गों की सेवा करनी चाहिए। इससे सूर्य देव प्रसन्न होते हैं।

* रविवार को सूर्य अस्त से पहले नमक का उपयोग न करें। शास्त्रों के अनुसार यह अशुभ माना जाता है।

sunday astrology,astrology tips in hindi ,रविवार के दिन क्या करें और क्या ना करें

* रविवार को भगवान विष्णु को सर्वाधिक प्रिय वार माना गया है। इसलिए शास्त्रों में कहा गया है कि रविवार को विष्णु प्रिया तुलसी को नहीं तोडऩा चाहिए। कई जगहों पर क्रूर वार होने के कारण मंगलवार को भी तुलसी नहीं तोडऩे की मान्यता है।

* रविवार को सोते समय एक गिलास में दूध भरें और दूध से भरे इस गिलास को, सिरहाने रखकर सो जाएं। गिलास रखते वक्त सावधानी रखें, ताकि नींद में आपके हाथ से दूध गिर न जाए। सुबह उठकर, शुद्ध होकर इस दूध को ले जाकर, किसी बबूल के पेड़ की जड़ में डाल दें। प्रत्येक रविवार यह टोटका दोहराएं, आपकी धन संबंधी हर तरह की समस्याएं दूर होंगी साथ ही धन-धान्य, सुख-समृद्धि, यश-वैभव, ऐश्वर्य, सफलता और संपन्नता से जीवन खुशहाल होगा।

* रविवार को रात होने से पहले संभोग नहीं करना चाहिए। किसी भी व्यक्ति को इस दिन मांस-मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए।

* इस दिन हो सके तो तांबे से निर्मित चीजों का क्रय-विक्रय करने से बचें।

* नीला, काला या ग्रे रंग से बचें, इसके अलावा जरूरी न हो तो जुते न पहनें ।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com