आपको मालामाल बना सकतें है मंगलवार को किये गए ये टोटके

By: Ankur Tue, 03 Sept 2019 08:25:07

आपको मालामाल बना सकतें है मंगलवार को किये गए ये टोटके

आज मंगलवार हैं जो कि हिन्दू धर्म में हनुमान जी को समर्पित माना जाता हैं। सभी भक्तगण इस दिन हनुमान जी की सेवा करते हैं और उन्हें प्रसन्न करने की कोशिश करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ज्योतिष में मंगलवार से जुड़े ऐसे कई उपाय बताए गए है जो आपको मालामाल बना सकते हैं और आपके जीवन में धन की वर्षा कर सकते हैं। आज हम आपको उन्हीं उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप अपने जीवन से आर्थिक तंगी को दूर कर सकते हैं। तो आइये जानते है उन उपायों के बारे में।

astrology tips,astrology tips in hindi,tuesday remedies,home remedies,remedies to get rich ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, मंगलवार के उपाय, टोटके, अमीर बनने के टोटके

- प्रत्येक मंगलवार को नजदीकी मंदिर में जाकर हनुमान जी को बनारसी पान अर्पित करें। ऐसा करने से आपके जीवन में हमेशा हनुमान जी की कृपा बनी रहेगी और आपके सभी काम बनते रहेंगे।

- हर मंगलवार को राम मंदिर में जाएं और दाहिने हाथ के अंगुठे से हनुमान जी के सिर से सिंदूर लेकर सीता माता के चरणों में लगा दें। इससे आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी होंगी।

- मंगलवार के दिन तांबा, मतान्तर से सोना, केसर, कस्तूरी, गेहूं, लाल चंदन, लाल गुलाब, सिंदूर, शहद, लाल पुष्प, मृगछाला, मसूर की दाल, लाल कनेर, लाल मिर्च, लाल पत्थर और लाल मूंगा आदि को दान करने का विशेष महत्व बताया गया है। ऐसा करने से आप शारीरिक कष्ट और मानसिक कष्ट दोनों से ही दूर रहते हैं।

- मंगलवार के दिन लाल वस्त्र, लाल फल, लाल फूल और लाल रंग की मिठाई गणेश जी को चढ़ाने से व्यक्ति की मनोकामना पूरी होती है। आमतौर पर मंगलवार के टोटके हनुमान जी से जुड़े हुए होते हैं लेकिन यह उपाय गणेश जी से जुड़ा हुआ है।

astrology tips,astrology tips in hindi,tuesday remedies,home remedies,remedies to get rich ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, मंगलवार के उपाय, टोटके, अमीर बनने के टोटके

- मंगलवार के दिन किसी हनुमान मंदिर में लाल रंग ध्वजा चढ़ाकर आर्थिक तंगी को दूर करने की प्रार्थना करें। लगातार 5 मंगलवार तक इस उपाय को करने से धन के आगमन में आ रही सारी बाधाएं दूर होने लगेगी।

- अपने जीवन की सारी परेशानियों से निजात पाने के लिए घर के मंदिर में हर मंगलवार को हनुमान जी के नाम से एक नारियल चढ़ाएं और बाद में चढ़े हुए इस नारियल को दान कर दें। यह टोटका आपके जीवन के लिए शुभ फलदायक साबित हो सकता है।

- मंगल के दिन सुबह के दिन एक धागे में चार मिर्चें नीचे डालकर उसके ऊपर नींबू डालें और फिर उसके ऊपर तीन मिर्चें और लगाए। इसके बद इसे घर और व्यवसाय के दरवाजे पर लटका दें। इससे नकारात्मकता खत्म हो जाएगी और सकारात्मकता का संचार होगा।

- सुबह सूरज उगने के समय एक गुड का डला लेकर किसी चौराहे पर जाकर दक्षिण की ओर मुंह करके खडे हो जांय। गुड को अपने दांतों से दो हिस्सों में काट दीजिए। गुड के दोनो हिस्सों को वहीं चौराहे पर फेंक दें और वापस आ जाए।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com