ये संकेत बताते है की आपके घर में भी हो सकता है भूत या प्रेतात्मा

By: Kratika Mon, 29 Jan 2018 12:38:15

ये संकेत बताते है की आपके घर में भी हो सकता है भूत
या प्रेतात्मा

भूत और प्रेत आत्मा जैसे शब्द सुनने में और इनके बारे में बातें करने में बड़ा सामान्य लगता हैं। लेकिन जब किसी का इनसे सामना होता है तो उस व्यक्ति की हालत बहुत खराब हो जाती हैं। सभी चाहते है की भूतों की परछाई उनके परिवार और घर से कोसों दूर रहे। लेकिन कभी-कभी कुछ ऐसे हादसे होते हैं जिनसे ऐसा लगता है कि हमारे अलावा घर में ओर भी कोई हैं। अगर आपको भी ऐसा लगता हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे संकेत जिनसे आप ये जान सकते हैं कि घर में कोई भूत या प्रेतात्मा तो नहीं हैं। तो आइये जानते हैं उन संकेतों के बारे में।

* अचानक इत्र या परफ्यूम की खुशबू आना :
घर में किसी ने भी इत्र, परफ्यूम या खूशबू जैसी कोई भी चीज नहीं लगाई हो और उसके बावजूद अचानक ऐसी ही खुशबू आये, तो हो सकता है कोई प्रेत आत्मा आपके पास से गुजरी हो।

ghost indications,astrology,astro tips,astrology tips ,ये संकेत बताते है की आपके घर में भी हो सकता है भूत

* चीजें अपनी जगह से खिसक जाएँ : अगर आपको बार-बार इस बात का एहसास हो कि घर में रखी हुई चीजें अपने आप इधर से उधर खिसक जाती है या अलग-अलग जगह पाई जाती है।

* अनचाही आवाजें : अगर आपको अजीबोगरीब जैसे किसी के चलने की, गरजने की, पायल की और दरवाजा खटखटाने की की आवाज़ घर में सुनाई देती है तो यह संकेत एक कुछ इशारा करता है।

* परछायीं का दिखना : आपको घर में कभी अजीब सी परछायीं दिखाई दे, तो पहले इसकी पुष्टि कर ले की ये किसकी है। अन्यथा सावधान रहने की जरूरत है।

* दरवाजे का तेज बंद होना : घर में अगर कोई ऐसा कमरा है जिसके दरवाजे को हल्का से पुश करने से वह तेजी से बंद हो जाता हो तो यह संकेत भी अच्छा नहीं है, हो सकता है वहां कोई अदृश्य शक्ति का वास हो।

* सोते समय फुसफुसाने की आवाज : अगर सोते समय आपके कान में कुछ फुसफुसाने की आवाज आए या आपको लगे कि कोई आपसे कुछ कह रहा है लेकिन समझ में नहीं आये।

* दीवार पर कुरचे निशान : अगर आपकी घर की दीवार पर किसी के कुरचे का निशान दिखाई दे तो यह भी गलत संकेत हो सकते हैं।

* रोने और सिसकियों की आवाजें : अचानक किसी के रोने की या सिसकियां लेने की आवाज आये, लेकिन देखने पर आवाज वाली जगह कोई नहीं हो, तो सावधान हो जाए।

* किसी चीज का अचानक गायब होना : कोई चीज अचानक गायब हो जाए और फिर से आंखों के सामने आ जाए। तो ऐसी चीजे संभाल कर रखें, क्योंकि हो सकता है ये चीजें किसी अदृश्य शक्ति की पसंदीदा हो गई हो।

* पालतू जानवर का अजीब व्यवहार : घर में मौजूद पालतू जानवर जब भी अचानक से अजीब सा व्यवहार करने लगे या फिर अजीब अजीब आवाजें निकाले तो समझ जाइए कि मामला कुछ गंभीर है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com