रत्न धारण करते समय बरते ये सावधानियाँ, मिलेगा उचित लाभ
By: Sandeep Gupta Wed, 07 Feb 2018 5:00:13
आपने कई तरह के रत्नों को देखा होगा। मानिक, मोती, मूंगा आदि। इन रत्नों का ज्योतिषशास्त्र में बहुत महत्व हैं। लोग अपनी परेशानियों को दूर करने और ग्रहों ही शांति के लिए रत्नों को धारण करते हैं। लेकिन कभी-कभी इन रत्नों को धारण करने में कुछ गलतियां हो जाती हैं। जिसकी वजह से रत्नों के वजह से फायदे होने की जगह नुकसान होता हैं। इसलिए जब भी रत्नों को धारण किया जाये ज्योतिषशास्त्र के नियमानुसार ही ग्रहण करने चाहिए। तो आइये जनते हैं रत्न धारण करते समय ध्यान रखनें वाली बातें।
* रत्न हमेशा दोपहर से पहले सुबह सूर्य की ओर मुख करके धारण करना चाहिए।
* महंगे रत्न सोने में धारण करें और सस्ते रत्न जैसे मोति, मूंगा और उपरत्न चांदी या सस्ती धातु में धारण कर सकते हैं।
* किसी भी रत्न को दूध में ना डालें। अंगूठी को जल से एक बार धोकर पहनें। रत्न को दूध में डालकर रात भर ना रखें। कई रत्न दूध को सोख लेते हैं और दूध के कण रत्नों में समा कर रत्न को विकृत कर देते हैं। अपने मन की संतुष्टि के लिए अपने ईष्ट देवी की मूर्ति से स्पर्श करा कर रत्न धारण कर सकते हैं।
* रत्न धारण करने से पहले यह देख लें कि कहीं 4, 9 और 14 तिथि तो नहीं है। इन तारीखों को रत्न धारण नहीं करना चाहिए। यह भी ध्यान रखें कि जिस दिन रत्न धारण करें उस दिन गोचर का चंद्रमा आपकी राशि से 4,8,12 में ना हो। अमावस्या, ग्रहण और संक्रान्ति के दिन भी रत्न धारण ना करें।
* मोति, मूंगा जो समुद्र से उत्पन्न रत्न हैं, यदि रेवती, अश्विनी, रोहिणी, चित्रा, स्वाति और विशाखा नक्षत्र मंी धारण करें तो विशेष शुभ माना जाता है। सुहागिन महिलाएं रोहिणी, पुनर्वसु, पुष्य नक्षत्र में रत्न धारण ना करें। ये रेवती, अश्विनी, हस्त, चित्रा, अनुराधा नक्षत्र में रत्न धारण करें, तो विशेष लाभ होता है।
* ग्रहों के 9 रत्नों में से मूंगा और मोति को छोड़कर बाकी बहुमूल्य रत्न कभी बूढ़े नहीं होते हैं। मोती की चमक कम होने पर और मूंगा में खरोंच पड़ जाए तो उसे बदल देना चाहिए। माणिक्य, पन्ना, पुखराज, नीलम और हीरा सदा के लिए होते हैं। इनमें रगड़, खरोच का विशेष असर नहीं होता है। इन्हें बदलने की जरूरत नहीं होती है।