नजर दोष बिगाडती है आपके सभी काम, बुरी नजर से बचाएंगे ये सरल उपाय
By: Ankur Mundra Wed, 29 July 2020 08:24:48
आप सभी ने देखा होगा कि एक मां अपने छोटे बच्चे को हमेशा काला टीका लगाती हैं ताकि उसे नजर ना लगे। ऐसा नहीं हैं कि नजर सिर्फ बच्चों को लगती है। कोई भी नजर दोष का शिकार हो सकता है जिससे आपके बनते हुए काम भी बिगड़ने लगते हैं। नजर दोष के चलते कलह-कलेश का माहौल बना रहता हैं और जीवन में परेशानियों का अंबार लगा रहता हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ उपाय लेकर आए हैं जिनकी मदद से बुरी नजर से बच पाएंगे। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।
घर को बुरी नज़र से बचाने के उपाय
नजर दोष को दूर करने के लिए घर पर तुलसी का पौधा जरूर लगना चाहिए। इसके अलावा समय सयम पर पूरे घर में गंगाजल से छिड़काव करना चाहिए। वहीं लोबान का धुआं भी करना चाहिए यह घर पर लगी बुरी नजर को दूर करने में बहुत ही कारगर होता है। घर में पूजा के बाद शंख और घंटी बजानी चाहिए।
जब बच्चे को लग जाए नजर
यदि बच्चा दूध नहीं पी रहा हो तो उसके सिर के ऊपर से दूध को तीन बार उतारकर कुत्ते को पिलाने से नजर दोष जाता रहता है।
जब अचानक से होने लगे कारोबार में घाटा
अगर किसी का बिजनेस अच्छा चल रहा है लेकिन अचानक ही यह लगने लगे कि व्यापार में मंदी आ रही है तो समझिए आपके अच्छे खासे बिजनेस पर किसी की नजर लगी है। ऐसे में आप अपनी दुकान में नींबू-मिर्च के उपाय आजमा सकते हैं। अपने प्रतिष्ठान को बुरी नजर लगने से बचाने के लिए दुकान के सामने नींब-मिर्च लटका सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे भूलकर भी प्लास्टिक के नींबू और मिर्च नहीं टांगना चाहिए।
जब खाने पर लगे नजरदोष
जब आपको अचानक भूख लगना बंद हो जाए, गुस्सा ज्यादा आने लगे, छोटी-छोटी बातों पर लड़ाई-झगड़े होने लगे तो समझिए आपके ऊपर किसी की नजर लगी हुई है। ऐसे में इस दोष को दूर करने के लिए लोटे में जल लेकर उसको अपने सिर के ऊपर सात बार उतार कर किसी चौराहे पर फेंक देना चाहिए। लेकिन ध्यान रहें लौटते समय पीछे मुड़कर नहीं देखना चाहिए।
ये भी पढ़े :
# आपकी किस्मत के ताले खोलेगा इन मंत्रों का जाप, जानें इनकी पूर्ण विधि
# इन उपायों की मदद से करें बुध ग्रह को मजबूत, होगी गणपति जी की कृपा
# रक्षाबंधन स्पेशल : ग्रहों के बुरे फल से बचाएंगे ये ज्योतिषीय उपाय
# दिन के अनुसार आहार में करें दाल का चुनाव, मिलेंगे शुभ परिणाम
# धनवान बनने की ओर इशारा करते हैं शरीर के इन अंगों पर बने तिल