सुबह दिखाई देने वाले ये संकेत दर्शाते हैं पूरे दिन की शुभता, मिलती है हर काम में सफलता

By: Ankur Fri, 21 June 2019 07:36:11

सुबह दिखाई देने वाले ये संकेत दर्शाते हैं पूरे दिन की शुभता, मिलती है हर काम में सफलता

सुबह उठते समय व्यक्ति का मन शांत और शरीर ऊर्जावान होता हैं। ऐसे में सुबह के समय घटित होने वाली घटनाओं का पूर्ण असर आपके दिन पर पढ़ता हैं। जी हाँ, सुबह के समय के समय घटित हुई कुछ घटनाए आपके दिन की शुभता और सफलता को दर्शाती हैं। आज हम ज्योतिष में बताए गाए कुछ ऐसे संकेतों की जानकारी देने जा रहे हैं जिनका सुबह के समय दिखाई देना हर काम में सफलता को दर्शाता हैं। तो आइये जानते हैं इन संकेतों के बारे में।

- हमारे शास्त्रों में कहा गया है कि हमारे हाथों की रेखा में दैव शक्तियों का वास होता है। सुबह उठते ही आप अपने हाथ का दर्शन करें इससे आपका पूरा दिन अच्छा जाएगा।

astrology tips,astrology tips in hindi,good signs in the morning,auspiciousness of the whole day ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, सुबह के शुभ संकेत, शास्त्रों की बातें, दिन की शुभता के संकेत, सफलता के संकेत

- सुबह उठते ही आप आग या फिर हवन होते अपने आस-पास देखते हैं तो इसका मतलब होता है कि आपके साथ कुछ शुभ होने वाला है।

- सुबह जब आपकी आंख खुलती है ठीक उसी समय अगर कोई श्रृंगार की हुई महिला पर नजर पड़ जाए तो समझ लीजिए लंबे समय से रुका हुआ काम आज हो जाएगा।

- अगर सुबह उठते ही आपको शंख या फिर मंदिर की घंटियों की आवाज सुनाई दे तो समझ लीजिए की कहीं से कुछ अच्छी खबर आ सकती है।

- नारियल, शंख, मोर, हंस या फिर फूल सुबह-सुबह आपको नजर आ जाए तो इसका मतलब होता है आपका पूरा दिन अच्छा बीतने वाला है।

- कहते है अगर आप घर से सुबह-सुबह काम के लिए निकल रहे हैं इसी दौरान कोई सफाईकर्मी नजर आ जाए तो इसे शुभ संकेत माना जाता है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com