आपकी आर्थिक समस्याओं का निवारण करेंगे ये उपाय, टिका रहेगा पैसा

By: Ankur Mundra Sat, 13 June 2020 11:16:32

आपकी आर्थिक समस्याओं का निवारण करेंगे ये उपाय, टिका रहेगा पैसा

कोरोना के इस कहर के बीच हुए लॉकडाउन की वजह से लोगों की आर्थिक स्थिति डगमगा गई है और हालत बेकाबू हो चुके हैं। व्यक्ति की आय से ज्यादा उसके खर्चे हो रहे हैं। ऐसे में मेहनत के बाद भी अगर भविष्य के लिए पैसा इकट्ठा ना हो पाए तो इससे तनाव बढ़ने लगता हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे उपाय लेकर आए हैं जिनकी मदद से आपकी सभी आर्थिक समस्याओं का निवारण होगा और पैसा टिका रहेगा। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

राधा-कृष्ण की मूर्ति उपाय

आप किसी भी माह की शुक्ल पक्ष की पड़वा से कागज का रुपया लें और उसके ऊपर लाल धागा बांध लें और नोट को राधा-कृष्ण की मूर्ति या तस्वीर के पीछे छिपाकर रख दें। इसके बाद भगवान से अपनी मनोकामना मांगे। ऐसा आप एक ही राशि के नोट को लगातार 41 दिन तक रखते रहें और मनोकामना मांगे। ध्यान रखें कि इसमें एक भी दिन की भूल ना हो। ऐसा करने भगवान आपकी मनोकामना पूरी करेंगे। साथ ही आपके घर में पैसा भी टिकने लगेगा।

astrology tips,astrology tips in hindi,financial problems,astrology measures,lockdown,coronavirus ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, आर्थिक परेशानी, लॉकडाउन, कोरोनावायरस

लक्ष्मी मां की पूजा

किसी भी शुभ मुहूर्त पर सुबह जल्दी उठकर लाल रेशम का कपड़ा लें और उसमें अखंडित 21 चावल के दाने बांध लें। इसके बाद लक्ष्मी मां की पूजा करें और उसमें कपड़े में बंधे चावल भी रखें। पूजा के बाद मां से अपनी मनोकामना मांगे और चावल की पोटली को अपने पर्स या फिर तिजोरी में रख दें। ऐसा करने से आपकी आर्थिक समस्या दूर होगी।

पीपल को जल

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हर पूर्णिमा के दिन सुबह सबसे पहले पीपल को जल दें और लक्ष्मी मंत्र की एक माला का जप करें। ऐसा करने से धीरे-धीरे सभी आर्थिक परेशानियां दूर होंगी और सुख-शांति बनी रहेगी।

astrology tips,astrology tips in hindi,financial problems,astrology measures,lockdown,coronavirus ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, आर्थिक परेशानी, लॉकडाउन, कोरोनावायरस

मां काली की पूजा

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, घर में हर रोज मां काली की पूजा करें और शुक्रवार के दिन काली मंदिर में जाकर धूप, दीप के बाद भोग लगाएं। साथ ही माता काली की स्तुति करें और अपनी मनोकामना मांगे। ऐसा करने से आपके घर में नकारात्मक शक्ति खत्म होगी और सकरात्मक ऊर्जा का प्रवेश होगा।

आटे के डब्बे का उपाय

जिस डिब्बे में आटे को रखते हैं, उसमें 5 तुलसी के पत्ते और 2 केसर के दाने रख दें। याद रखें कि शनिवार के दिन ही आटे को पिसवाएं और उसमें चना जरूर मिलवाएं। ऐसा करने से आपकी आर्थिक समस्या दूर होगी साथ ही घर में पैसा टिकने लगेगा।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com