नौकरी की चाहत पूरा करेंगे ये उपाय, मेहनत के साथ इन्हें भी आजमाए
By: Ankur Mundra Tue, 14 Apr 2020 06:19:52
देखा जाता हैं कि कई युवा लम्बे समय से नौकरी की तलाश में भटकते रहते हैं या किसी सरकारी नौकरी की सालों से तैयारी कर रहे हैं लेकिन सफलता प्राप्त नहीं हो पा रही हैं। ऐसे में जरूरत होती हैं मेहनत के साथ अपनी किस्मत को भी चमकाने की और ग्रह दशा को उचित करने की। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे उपाय लेकर आए हैं जिन्हें अपनी मेहनत के साथ आजमाने चाहिए जिससे आपकी नौकरी या रोजगार संबंधी समस्या आसानी से दूर हो जाए। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।
- मंगलवार रात 12 बजे एक चौराहे जाकर एक दाग रहित नींबू की चार फांके करें और चारों दिशाओं में फेंककर वापस आ जाएं। लेकिन दो बातों का ध्यान रखना है एक तो पलट कर न देखें और दूसरा विश्वास रखें।
- शुक्रवार को बगैर खोले एक ताला खरीदकर लाएं ओर रात को उसे सिरहाने रखकर सोएं। अगले दिन सुबह नहाकर मंदिर या किसी भी धार्मिक स्थान पर जाएं और उस ताले को चाबी सहित वहीं रखकर आ जाएं। जब भी कोई उस ताले को खोलेगा आपकी किस्मत का ताला भी खुल जाएगा और आपकी समस्या का समाधान हो जाएगा।
- शुक्रवार को भुने हुए चने, गुड और खटटी मीठी गोलियां 8 तक के बच्चों को बांटें।
- एक नारियल का गोला लें और उसमे छेद करें। अब इस छेद में घी और शक्कर का बूरा भरें। अब इस नारियल गोले को मंगलवार के दिन किसी बरगद के पेड़ के नीचे या चीटियों वाले स्थान पर रख आएं। तीन से 5 बार ऐसा करें, आपको अवश्य लाभ होगा।
- किसी भी सिद्ध गणेश मंदिर में जाकर अपनी समस्या या इच्छा को मन में बोलकर उल्टा स्वास्तिक बना दें और आ जाएं। इसके बाद जब भी आपका कार्य पूर्ण हो जाए वापस जाकर सीधा स्वास्तिक बना दें।