Dhanteras 2019: आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाएंगे राशि अनुसार किए गए ये उपाय

By: Ankur Wed, 23 Oct 2019 06:47:02

Dhanteras 2019: आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाएंगे राशि अनुसार किए गए ये उपाय

धनतेरस को दिवाली के त्यौंहार का आगाज माना जाता हैं। इस दिन सभी अपने घरों में दीये जलाकर सकारात्मकता की रोशनी का उजाला करते हैं। इस दिन धनवन्तरी, यमराज, देवता कुबेर और माँ लक्ष्मी की पूजा की जाती हैं। आज के दिन की गई खरीददारी को बेहद ही शुभ माना जाता हैं। ज्योतिष के अनुसार आज के दिन राशिनुसार किए गए कुछ उपाय आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने में कारगर साबित होते हैं। तो आइये जानते हैं धन-संपत्ति का लाभ देने वाले उन उपायों के बारे में जो धनतेरस के दिन जरूर किये जाने चाहिए।

astrology tips,astrology tips in hindi,dhanteras remedies,diwali special,diwali 2019 ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, धनतेरस के उपाय, दिवाली स्पेशल, दिवाली उपाय, दिवाली 2019, धन के उपाय

मेष

यदि आप धनतेरस के दिन शाम के समय घर के मुख्य द्वार पर तेल का दीपक में दो काली गुंजा डाल दें, तो साल भर आर्थिक अनुकूलता बनी रहेगी। आपका उधार दिया हुआ धन भी प्राप्त हो जाएगा।

वृषभ

यदि आपके संचित धन का लगातार खर्च हो रहा है तो धनतेरस के दिन पीपल के पांच पत्ते लेकर उन्हे पीले चंदन में रंगकर बहते हुए जल में छोड़ दें।

मिथुन

बरगद से पांच फल लाकर उसे लाल चंदन में रंगकर नए लाल वस्त्र में कुछ सिक्कों के साथ बांधकर अपने घर अथवा दुकान में किसी कील से लटका दें।

कर्क

यदि आपको अचानक धन लाभ की आशा हो तो धनतेरस के दिन शाम के समय पीपल वृक्ष के समीप तेल का पंचमुखी दीपक जलाएं।

astrology tips,astrology tips in hindi,dhanteras remedies,diwali special,diwali 2019 ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, धनतेरस के उपाय, दिवाली स्पेशल, दिवाली उपाय, दिवाली 2019, धन के उपाय

सिंह

यदि व्यवसाय में बार-बार हानि हो रही हो या घर में बरकत ना रहती हो तो धनतेरस के दिन से गाय को रोज चारा डालने का नियम लें।

कन्या

यदि जीवन में आर्थिक स्थिरता नहीं हो तो धनतेरस के दिन दो कमलगट्टे लेकर उन्हें माता लक्ष्मी के मंदिर में अर्पित करें।

तुला

यदि आप आर्थिक परेशानी से जुझ रहे हैं तो धनतेरस के दिन शाम को लक्ष्मीजी के मंदिर में नारियल चढ़ाएं।

वृश्चिक

यदि आप निरंतर कर्ज में उलझ रहें हो तो धनतेरस के दिन श्मशान के कुएं का जल लाकर किसी पीपल वृक्ष पर चढ़ाएं।

astrology tips,astrology tips in hindi,dhanteras remedies,diwali special,diwali 2019 ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, धनतेरस के उपाय, दिवाली स्पेशल, दिवाली उपाय, दिवाली 2019, धन के उपाय

धनु

धनतेरस के दिन गुलर के ग्यारह पत्तों को मोली से बांधकर यदि किसी वट वृक्ष पर बांध दिया जाए, तो आपकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी।

मकर

यदि आप आर्थिक समस्या से परेशान है, किंतु रूकावटें आ रही हों, तो आक की रूई का दीपक शाम के समय किसी तिहारे पर रखने से आपको धन लाभ होगा।

कुंभ

जीवन स्थायी सुख-समृद्धि हेतु प्रत्येक धनतेरस की रात में पूजन करने वाले स्थान पर ही रात्रि में जागरण करना चाहिए।

मीन

यदि व्यवसाय में शिथिलता हो तो केले के दो पौधे रोपकर उनकी देखभाल करें तथा उनके फलों को नहीं खाएं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com