आपकी ये आदतें यमराज को देती है बुलावा, जल्दी होता है मौत से सामना

By: Ankur Wed, 19 June 2019 07:35:19

आपकी ये आदतें यमराज को देती है बुलावा, जल्दी होता है मौत से सामना

अक्सर आपने सुना ही होगा कि इंसान की सेहत उसी के साथ में होती हैं कि वह किस तरह अपना रहन-सहन व्यवस्थित करता हैं। उसी तरह इंसान की मौत भी उसकी आदतों में ही छिपी होती हैं। जी हाँ, ज्योतिष में ऐसी कई आदतों की जानकारी दी गई हैं जिनको अपनाने से व्यक्ति खुद ही अपनी मौत का कारण बनता हैं और यमराज को बुलावा देता हैं। ऐसे में लम्बे जीवन की आस रखना चाहते हैं तो इन आदतों को जानकर छोड़ना बहुत जरूरी हैं। तो आइये जानते हैं उन आदतों के बारे में जो देती हैं यमराज को बुलावा।

- कभी भी खाना खाते समय पढ़ाई नहीं करनी चाह‌िए। ऐसा करने से देवी सरस्वती और मृत्यु के देवता दोनों नाराज होते हैं।

- खाना खाते समय कभी भी बीच में उठकर जाना नहीं चाहिए। केवल इतना ही नहीं बल्कि खाना बीच में छोड़कर उठने के बाद दोबारा आकर खाना नहीं खाना चाहिए।

astrology tips,astrology tips in hindi,bad habits of life,yamraj,habits call yamraj,habits of less life ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, जीवन की गलत आदतें, यमराज, मौत को बुलावा देने वाली आदतें

- नाखून चबाने वालों पर यमराज के भाई शनि देव का अशुभ प्रभाव पड़ता है।

- कहा जाता है कि झूठ बोलने वाले, छल-कपट और लोभ करने वाले हमेशा रोगों से घिरे रहते हैं। उनपर हमेशा अकाल मृत्यु का साया होता है।

- कहा जाता है कि मुख्य द्वार की ओर पैर करके नहीं सोना चाहिए। ऐसा करने से धन की देवी और मृत्यु देवता नाराज होते हैं। ऐसा करने के लिए केवल हिंदू मान्यता के अनुसार ही मना नहीं किया जाता बल्कि वास्तुशास्त्र के अनुसार भी ये करना गलत बताया गया है।

astrology tips,astrology tips in hindi,bad habits of life,yamraj,habits call yamraj,habits of less life ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, जीवन की गलत आदतें, यमराज, मौत को बुलावा देने वाली आदतें

- सूर्योदय और सूर्यास्त के समय न सोएं।

- पैर पर पैर रखकर न सोएं।

- समय से सोएं देर रात तक न जागें।

- मंगलवार और शन‌िवार को बाल न कटवाएं।

- बाल कटवाने के बाद नहाएं जरूर।

- पैर धो कर सुखाएं और तभी ब‌िस्‍तर पर जाएं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com