कमल का फूल कराएगा अपार धन की प्राप्ति, आजमाकर देखें ये ज्योतिषीय उपाय

By: Ankur Thu, 06 June 2019 08:23:24

कमल का फूल कराएगा अपार धन की प्राप्ति, आजमाकर देखें ये ज्योतिषीय उपाय

फूलों की खूबसूरती और आकर्षक सभी का मन मोह लेते हैं। खासतौर से कमल का फूल जो कि कीचड़ में खिलने के बाद भी अपनी सुन्दरता से सभी को आकर्षित करता हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कमल का फूल सिर्फ सुन्दरता ही नहीं बल्कि ज्योतिषीय उपायों के लिहाज से भी बहुत महत्वपूर्ण माना जाता हैं। जी हाँ, कमल के ज्योतिषीय उपाय आपके जीवन में अपार धन की प्राप्ति करवा सकते हैं और माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त करवाते है। तो आइये आज जानते हैं कमल के फूल से होने वाले ज्योतिषीय उपायों के बारे में।

- किसी भी एकादशी को कृष्ण जी को कमल के दो फूल अर्पित करें। ऐसा करने से आपकी संतान प्राप्ति की अभिलाषा पूरी होगी।

- कमल के फूल को माँ लक्ष्मी पूजा में खास महत्व दिया गया है। अगर आप माँ लक्ष्मी को प्रसन्न करना चाहते है तो इनकी पूजा में कमल के फूल का इस्तेमाल करे।

astrology tips,astrology tips in hindi,lotus flower,lotues flower astrology remedies,lordess laxmi ,ज्योतिष उपाय, ज्योतिष उपाय हिंदी में, कमल का फूल, कमल के फूल के ज्योतिषीय उपाय, माँ लक्ष्मी

- अपने पर्यावर के सदस्यों के बीच प्यार बढ़ाने के लिए अपने घर के मंदिर में स्थापित लक्ष्मी माँ की मूर्ति या तस्वीर के सामने एक कमल का फूल अर्पित करें। ऐसा करने से परिवार के लोगो के बीच प्यार बढ़ता है और साथ ही धन-संपत्ति बढ़ने लगती है।

- जीवन में शुभ के आगमन का प्रतीक है कमल का फूल। ज्योतिष के जानकारों की मानें तो कलम का फूल देवी -देवताओं को प्रिय होता है। इस फूल के प्रयोग से आपकी कई मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं।

- अगर आप अपने घर में माँ लक्ष्मी का स्थायी वास बनाना चाहते है तो इसके लिए एक नारियल ले ले। अब लाल-पीला-नीला और एक सफेद कमल के फूल से माँ लक्ष्मी की पूजा करे। और फिर अगले दिन इन फूलो को किसी नदी या तालाब में विसर्जित कर दे। और पूजा में चढ़ाये गए नारियल को लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रखें।

- अगर 27 दिन तक रोज एक कमल का फूल लक्ष्मी जी को अर्पित किया जाए तो अखंड राज्य सुख की प्राप्ति होती है।

- अगर आप अपने जीवन से धन की कमी को हमेशा के लिए दूर करना चाहते है तो माँ लक्ष्मी की नीले रंग के कमल के फूल से पूजा करे। आप इस फूल का इस्तेमाल किसी को अपने वश में करने के लिए भी कर सकते है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com