इन तीन मंत्रों के जाप मात्र से होगी धन वर्षा
By: Ankur Wed, 08 May 2019 4:43:08
हर व्यक्ति चाहता है कि उसका जीवन सभी तरह के सुखों से भरपूर हो और सभी मानसिक सुखों की प्राप्ति के साथ ही भौतिक सुख भी प्राप्त हो। इन भौतिक सुखों की प्राप्ति के लिए पैसों की जरूरत तो होती ही हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे मन्त्रों की जानकारी लेकर आए है जिनके जाप मात्र से ही अमीर बनने के संयोग बनते हैं और जीवन में धन की वर्षा भी होने लगती हैं। इन मन्त्रों का जाप आपका जीवन बदल सकता है। तो आइये जानते है इन मन्त्रों के बारे में।
* ऊं श्रीं नमः श्रीकृष्णाय परिपूर्णतमाय स्वाहा
करोड़पति बनाने वाला यह एक अचूक मंत्र है। इसे श्रीकृष्ण का 'सप्तदशाक्षर महामंत्र' कहा जाता है। धन लाभ देने में यह इतना अधिक शक्तिशाली है कि इसका जाप करने से व्यक्ति करोड़पति भी बन सकता है, लेकिन इस मंत्र का जाप 5 लाख बार करना आवश्यक है,अन्यथा इसका कोई लाभ नहीं मिलने की बात कही गई है।
* ॐ नम: शिवाय श्रीं प्रसादयति स्वाहा
इस शिव मंत्र का प्रतिदिन 1008 बार जाप करना कर्ज से मुक्ति दिलाता है। नियमित रूप से इसका जाप कुछ ही दिनों में असर दिखाने लगता है और व्यक्ति बहुत जल्द ऋण-मुक्त हो जाता है। इसके अलावा धन प्राप्ति की राह में आने वाली बाधाएं भी दूर होने लगती हैं। सेहत में सुधार होता है,मस्तिष्क क्षमता बढ़ती है और कॅरियर में अचानक बड़ी उड़ान पाने का मौका मिलता है।
* गोवल्लभाय स्वाहा मंत्र
शास्त्रों में मात्र 7 अक्षरों के इस श्रीकृष्ण मंत्र को धन प्राप्ति की अद्भुत शक्ति कहा गया है। इसके अनुसार इसमें इतनी शक्ति है कि अगर कोई भिखारी भी,जिसे दो जून की रोटी भी मुश्किल से मिलती हो, इसका जाप करे तो जल्द ही उसके लिए कोई ऐसा अवसर आता है कि वह अपनी गरीबी भरे जीवन से मुक्त हो जाता है। अगर सामान्य आर्थिक स्थिति या आर्थिक तंगी का सामना कर रहा कोई व्यक्ति इस मंत्र का जाप करें तो बहुत जल्द उसकी आर्थिक समस्याएं सुलझने लगती हैं। ऐसी मान्यता है कि इस मंत्र का जाप जैसे ही सवा लाख पहुंचता है, व्यक्ति को आश्चर्यजनक आर्थिक लाभ मिलता है।