इन 5 राशियों की लड़कियां होती है दिल तोड़ने में माहिर

By: Ankur Thu, 22 Mar 2018 2:05:36

इन 5 राशियों की लड़कियां होती है दिल तोड़ने में माहिर

टूटे हुए दिल पर किसी ने क्या खूब कहा है कि "टूटे हुए इस दिल की दासता क्या बताऊ आपको, हर कोई आता है और टूटे दिल को ओर तोड़ जाता हैं।" जी साहब, दिल चीज ही ऐसी हैं जो टूटता हैं तो आवाज बिलकुल नहीं होती, लेकिन दर्द सबसे ज्यादा होता हैं। इसलिए व्यक्ति को किसी भी व्यक्ति से दिल लगाने से पहले कई बार सोचना चाहिए और ऐसे लोगों से दूरी बनाये रखनी चाहिए जिसपर आशंका हो कि वह आपका दिल तोड़ सकता हैं। इसलिए आज हम लेकर आये हैं आपके लिए ऐसी राशियों की जानकारी जो दिल तोड़ने में माहिर होती हैं। तो अच्छा होगा अगर आप इन राशियों से दिल ना लगाये तो। तो आइये जानते हैं उन राशियों के बारे में जो दिल तोड़ने में माहिर हैं।

zodiac sign,love  astrology,astrology,astrology tips ,ज्योतिष,ज्योतिष टिप्स

* मेष राशि : मेष राशि के लोग प्यार के मामले में कभी किसी के पीछे नहीं पड़ते। ये लोग दूसरों के लिए आकर्षण का कारण बनते हैं। जब प्यार की बात आए तो ये किसी से भी बइंतेहां मोहब्बत कर सकते हैं लेकिन इनका प्यार का बुखार जितनी तेजी से चढ़ता है उतनी ही स्पीड से उतर भी जाता है। इन्हें जिस पल यह महसूस हो जाए कि सामने वाला इनके लायक नहीं है या इनके लिए नहीं बना है या कोई भी कारण जो इन्हें उसे छोड़ने के लिए उकसाता है, तो ये लोग साथी का दिल तोड़ने में एक सेकेंड भी नहीं लगाते हैं।

* मिथुन राशि : अपने दोहरे व्यक्तित्व के लिए जाने जाते हैं मिथुन राशि के जातक और इनके इसी स्वभाव का असर इनके रिलेशनशिप पर भी पड़ता है। कभी ये अपने साथी को लेकर बेहद संजीदा होते हैं, लेकिन कभी वे उसकी ओर देखना भी पसंद नहीं करते। इन्हें इस बात का ऐहसास भी नहीं होता कि ऐसे व्यवहार से सामने वाले का दिल टूटता है।

* तुला राशि :
तुला राशि के जातक एक संतुलित जीवन जीते हैं, इन्हें जब लगता है कि कुछ गड़बड़ है तो उसे स्थिर करने का जुगाड़ ढूंढ ही लेते हैं। लेकिन जब बात भावनाओं की आती है तो वहां नियंत्रण बनाने के लिए ये लोग सामने वाले की भावनाओं के साथ नए-नए प्रयोग करने लगते हैं जो जाने अनजाने में उसका दिल तोड़ते हैं।

zodiac sign,love  astrology,astrology,astrology tips ,ज्योतिष,ज्योतिष टिप्स

* धनु राशि : इस राशि के जातक अपने कॅरियर को अपने प्यार से ऊपर रखते हैं। इनके लिए अपना कॅरियर या जॉब इनके पार्टनर से भी जरूरी हो जाता है। और इसी चक्कर में वे अपने पार्टनर का दिल कई बार तोड़ते हैं।

* मकर राशि : इस राशि के जातक परिस्थिति के अनुसार अपने पार्टनर का दिल तोड़ते हैं। मेष राशि के जातकों की तरह ही जब बात इनके पक्ष में ना हो या इनके मुताबिक ना चल रही हो तो ये लोग अपने पार्टनर का दिल दुखाने में समय नहीं लगाते। अपनी तीखी तर्रार बातों से ये पार्टनर को दर्द देते हैं।


Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com