वृषभ राशिफल 14 फरवरी: लोगों की भावनाओं को ध्यान रखकर कार्य करें
By: Priyanka Maheshwari Fri, 14 Feb 2020 07:12:42
कोई अच्छा आश्वासन मिल जाने के कारण मन में शांति का अनुभव होगा। मन की विद्रोही भावनाएं थोड़ी सी शांत हो जाएंगी। संतान की तरफ से थोड़ी सी चिंताएं रहेंगी परन्तु कोई ठोस उन्नति नहीं दिखेगी। उनसे आज किसी मदद की उम्मीद करना बेकार ही है। घर से बाहर आपके कामकाज का कौशल सम्मान दिलाने वाला है। बढ़ते जनसम्पर्क का लाभ उठाने के लिए आज आप पूरी कोशिश करेंगे। चन्द्रमा आज थोड़ा पीडि़त हैं और उसका असर आपके दैनिक व्यवहार में आ सकता है। किसी व्यक्ति से अनावश्यक नहीं उलझें अन्यथा नुकसान होने की सम्भावना है। नौकरी या व्यवसाय के संबंध कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेना चाहें तो दोपहर बाद का समय ज्यादा अच्छा है। साझा भाव से काम करने में लाभ है परन्तु अन्य लोगों की भावनाओं को ध्यान रखकर ही कार्य करें।