इन संकेतों को ना करें नजरअंदाज, होने वाली हैं अपार धन की प्राप्ति

By: Ankur Mundra Wed, 07 Oct 2020 07:51:58

इन संकेतों को ना करें नजरअंदाज, होने वाली हैं अपार धन की प्राप्ति

जीवन की हर घटना घटित होने से पहले कुछ ना कुछ संकेत जरूर देती हैं। बस जरूरत होती हैं आपको उन संकेतों को समझने की। ऐसे ही कुछ संकेत मां लक्ष्मी की कृपा दिलाने से भी जुड़े होते हैं। जी हां, लक्ष्मी की कृपा से सभी के घर में धन की कमी नहीं आती हैं। आज इस कड़ी में हम आपको मां लक्ष्मी के उन संकेतों के बारे में बताने जा रहे हैं जो दर्शाते हैं कि आपको अपार धन की प्राप्ति होने वाली हैं। तो आइये जानते हैं इन संकेतों के बारे में।

इन अंगों का फड़कना

कुछ अंगों का फड़कना सौभाग्‍य का सूचक माना जाता है। इन अंगों फड़कने से आपको धन का लाभ होता है। इनमें से यदि आपकी भृकुटी या फिर बाजू का मध्‍य भाग अगर फड़कता है तो आपको बेहद खुश हो जाने की जरूरत है। इन अंगों का फड़कना लक्ष्‍मी प्राप्ति का संकेत माना जाता है। अगर कभी आपके भी ये अंग फड़कें तो समझ जाना चाहिए कि मां लक्ष्‍मी आप पर मेहरबान हैं और जल्‍द ही आपको धन लाभ होने वाला है।

astrology tips,astrology tips in hindi,symptoms to get the money,lordess laxmi ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, धन प्राप्ति के संकेत, मां लक्ष्मी

तोता उड़कर आ जाए घर

अगर कहीं से आपके घर में तोता उड़कर आ जाए तो इसे सौभाग्‍य से जोड़कर देखा जाता है। घर में तोते का आगमन बेहद शुभ माना जाता है। तोते को लक्ष्‍मी प्राप्ति के संकेत के तौर पर देखा जाता है। तोते का बोलना और पंख फड़फड़ाना बहुत ही अच्‍छा माना जाता है।

काली चींटियां मुंह में चावल लाती दिखें

अगर कहीं आपके घर में काली चींटियां मुंह में चावल भरकर लाती हुई दिख जाएं तो आपको खुश हो जाना चाहिए। इसका अर्थ है जल्‍द ही मां लक्ष्‍मी खुद चलकर आपके भंडार भरने के लिए आपके घर पधारने वाली हैं। आपको कहीं से बड़ी मात्रा में धन की प्राप्ति होने वाली है।

astrology tips,astrology tips in hindi,symptoms to get the money,lordess laxmi ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, धन प्राप्ति के संकेत, मां लक्ष्मी

अगर आपके माथे पर छिपकली गिर जाए

अगर कभी आपके माथे पर छिपकली गिर जाए तो घबराने की जरूरत नहीं है, बल्कि आपको खुश हो जाना चाहिए। माथे पर छिपकली का गिरना धन के आगमन का प्रतीक माना जाता है। माथे पर छिपकली का गिरना आपके भाग्‍य में परिवर्तन का संकेत है। ऐसा होने पर आपको मां लक्ष्‍मी प्रणाम करके उन्‍हें धन्‍यवाद कहना चाहिए।

घर के सामने गाय आकर बोले

अगर कभी आपके घर के सामने आकर गाय बोलने लगे तो इसे सुख, समृद्धि और सौभाग्‍य का प्रतीक मानना चाहिए। गाय द्वार पर आए तो उसका स्‍वागत करना चाहिए और उसको खाने के लिए हरा चारा डालना चाहिए। गाय अगर उसको पूरा खा लेती है तो समझ जाना चाहिए कि मां लक्ष्‍मी आप पर प्रसन्‍न और मेहरबान हैं।

ये भी पढ़े :

# धन के नुकसान का कारण बनती हैं आपकी ये गलत आदतें, करें इनमें सुधार

# जीवन की समस्याओं का निवारण करेंगे शिवपुराण के ये आसान उपाय, होगी अपार धन की प्राप्ति

# आपके जन्म का महीना भी खोलता हैं कई राज, बताता हैं स्वभाव और गुण-दोष

# अपार धन दिलाने के साथ जीवन की परेशानियों का भी नाश करेंगे ये उपाय

# कभी भी ना करें इन 5 चीजों का लेनदेन, बढ़ाती हैं जीवन में मुश्किलें

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com