बेहद रोमांटिक होते हैं ‘B’ अक्षर के लोग, जाने कुछ और बातें

By: Hema Wed, 04 Apr 2018 08:38:57

बेहद रोमांटिक होते हैं ‘B’ अक्षर के लोग, जाने कुछ और बातें

कल हमने आप को ‘A’ अक्षर बालों के बारे में बताया था। आज हम आपको ‘B’ अक्षर बालों के बारे में बताने जा रहें हैं। अंकशास्त्रीयों ने ‘B’ वालों के विषय में बहुत ही रोचक जानकारियां दी। आईये जानते हैं क्या है वो रोचक बाते।

- यदि किसी लडक़ी या लडक़े का नाम अंग्रेजी के ‘B’ अक्षर से शुऱू होता है तो ऐसे व्यक्ति काफी संवेदनशील होते है। उन्हें छोटी-छोटी बातें काफी असर करती है । हालांकि वो छोटी-छोटी बातों से खुश भी हो जाते है। इसलिए इन्हें मनाना काफी आसान होता है। ये गलतियों से सीखते हैं और नई शुरूआत में भरोसा रखते हैं।

- ‘B’ अक्षर वाले काफी रोमांटिक होते है, उन्हें सेक्स लाइफ पर भी काफी भरोसा होता है। अक्सर इस नाम के लोग प्रेम विवाह करते हैं। इनके लिए बाहरी सौंदर्य काफी मायने रखते हैं। इनके लिए पैसा भी काफी महत्वपूर्ण होता है। ये लेन-देन भी बहुत करते हैं। जैसा कि कहा कि सुंदरता ‘B’ वालों को लुभाती है इसलिए ये प्रकृति से स्नेह रखते है।

- ये हरियाली पसंद होते हैं। समाजिक कार्यों में भी हिस्सा लेने वाले होते हैं। ये आमतौर पर हिम्मती होते हैं। इसलिए अक्सर इस नाम के लोग सेना या दूसरे जोखिम भरे क्षेत्र में अपना करियर बनाते हैं। इन्हें अपनी मेहनत पर भरोसा होता है। और आम तौर पर इस नाम के लोग धनवान भी होते है। लेकिन इनके मूडी स्वभाव और बड़बोले पन के कारण इन्हें घमंडी होने की संज्ञा मिल जाती है। इसलिए इनके दोस्त बहुत ज्यादा नहीं होते है लेकिन जो होते हैं वो काफी पक्के और गहरे होते है।

facts,facts about name ,B अक्षर के लोग

- ये लोग छोटी-छोटी बातों को लेकर खुश और दुखी होते रहते हैं। इसी कारण अगर ये किसी से रूठ जाते हैं तो इन्हें मनाना बहुत ही आसान होता है।

- ‘B’ अक्षर नाम वाले व्यक्ति अपने काम को पूरी सतर्कता से करते हैं जिससे की काम में कोई गलती न हो लेकिन अगर इनसे कोई गलती हो जाती है तो ये उस गलती से सबक लेते हैं और भविष्य में वही गलती दोबार नहीं दोहराते हैं।

- यह अपने अंदर कई तरह के राज को समेट कर रखते हैं और कई बार तो इनके करीबी भी नहीं जान पाते इनकी गुप्त बातें। वैसे तो यह ज्यादा दोस्त नहीं बनाते, लेकिन जिससे भी दोस्ती रखते हैं, बिल्कुल दिल से रखते हैं। रोमांस के मामले में यह खुले विचार रखते हैं, और इजहार-ए-मोहब्बत से भी इन्हें कोई परहेज नहीं होता। हां, यह बात और है, कि प्यार में यह लोग धोखा भी खूब खाते हैं। खुद पर नियंत्रण रखना इनकी विशेषता है। खूबसूरत और आकर्षक चीजें इन्हें बेहद पसंद होती हैं।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com