ये संकेत बताते है कि आप पर बनी है पितरों की कृपा, जानें और महसूस करें

By: Ankur Thu, 27 Sept 2018 12:15:31

ये संकेत बताते है कि आप पर बनी है पितरों की कृपा, जानें और महसूस करें

शास्त्रों में बताया गया है कि पितृपक्ष में किया गया पित्तरों के लिए श्राद्ध पितृलोक की यात्रा कर रहे आपके परिवार के उन मृतकों को तृप्त करता हैं। इससे पित्तर प्रसन्न होते हैं और आपको आशीर्वाद की प्राप्ति होती हैं। जिसको पित्तरों का आशीर्वाद प्राप्त हो जाता हैं, उसे जीवन के हर मोड़ पर सफलता प्राप्त होती हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे संकेत बताने जा रहे हैं, जिनको महसूस करके आप जान सकते हैं कि आप पर पितरों की कृपा हैं। तो आइये जानते हैं उन संकेतों के बारे में।

* श्राद्धय काल में अचानक धन की प्राप्ति, रुके हुए काम शुरू हो जाना या नए काम शुरू होना पितर कृपा के संकेत हैं।

* यदि आपके घर के किसी मृत व्यक्ति को याद करते ही आपके कामों में आ रही रुकावटें दूर हो जाती हैं तो आप पर पितरों की विशेष कृपा है।

* यदि आपको सपने में पितृ यानी पूर्वज खुश और आशीर्वाद देते हुए अक्सर नज़र आते हैं तो आपके पितर आपसे प्रसन्न है।

blessings of ancestors,shradh ,श्राद्ध पक्ष, पितरों का आशीर्वाद, आशीर्वाद के संकेत

* जब भी आप कोई नया काम शुरू करें और आपको अपने वरिष्ठ लोगों का लगातार सहयोग मिले तो समझ लें कि आप पर पितरों का आशीर्वाद है।

* सपने में सांप को अपनी सुरक्षा और सहयोग करते देखना भी पितरों का आशीर्वाद होने का संकेत है।

* अमावस्या या उस तिथि के आसपास जब लोगों को अकसर नुकसान होता है तब आपको विशेष लाभ होना या वाहन सुख मिलना पितरों की कृपा का इशारा है।

* जिन लोगों के अपने माता-पिता से संबंध मधुर होते हैं और घर में कभी किसी की आकस्मिक मौत न हुई हो तो ऐसे परिवारों पर पितरों की विशेष कृपा होती है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com