सही दिशा में लगाये तुलसी का पौधा
By: Megha Fri, 30 June 2017 2:26:44
पुराणों से ही तुलसी का पौधा घर में लगाना आवश्यक बताया गया है. तुलसी को पूजनीय, पवित्र और देवी स्वरूप माना गया है. तुलसी को रोजाना पूजा करना जरूरी होता है क्यों की तुलसी को पूजने से कभी भी पैसों की कमी नहीं होती है. लेकिन यह जरूरी है की आप सही दिशा मे तुलसी का पौधा लगाये, नहीं इसके तो इसके गलत परिणाम भी हो सकते है. तुलसी के पत्तो को कब तोडना चाहिए और कब नहीं इस बात का भी ध्यान रखना जरूरी होता है. तो आइये जानते है तुलसी का पौधा कब और क्यों लगाना चाहिए..........
1. शास्त्रों के अनुसार तुलसी के पत्ते कुछ खास दिनों में नहीं तोड़ने चाहिए. ये दिन हैं एकादशी, रविवार और सूर्य या चंद्र ग्रहण काल. बिना उपयोग तुलसी के पत्ते कभी नहीं तोड़ने चाहिए. ऐसा करने पर व्यक्ति को दोष लगता है.
2. हर रोज तुलसी पूजन करना चाहिए. साथ ही, हर शाम तुलसी के पास दीपक लगाना चाहिए. ऐसी मान्यता है कि जो लोग शाम के समय तुलसी के पास दीपक लगाते हैं. उनके घर में महालक्ष्मी की कृपा सदैव बनी रहती है.
3. तुलसी घर-आंगन में होने से कई प्रकार के वास्तु दोष भी समाप्त हो जाते हैं, और परिवार की आर्थिक स्थिति पर शुभ असर होता है.
4. तुलसी का पौधा होने से घर वालों को बुरी नजर प्रभावित नहीं कर पाती है. साथ ही, सभी प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा सक्रिय नहीं हो पाती है. सकारात्मक ऊर्जा को बल मिलता है.
5. घर में लगा हुआ तुलसी का पौधा सूख जाता है तो उसे किसी पवित्र नदी में या तालाब में या कुएं में प्रवाहित कर देना चाहिए. तुलसी का सूखा पौधा घर में रखना अशुभ माना जाता है.