इन 5 कामो को कर गुरुवार के दिन पाए पैसों की तंगी से छुटकारा
By: Megha Thu, 20 July 2017 08:16:03
पेसो की तंगी की वजह से हर इंसान परेशान रहता है। पेसो की तंगी की वजह से हर किसी का बजट बिगड़ा रहता है जिसकी वजह से इंसान परेशान रहने लग जाता है। ऐसे कई कारण है जिनकी वजह से पेसो की तंगी हो जाती है। और ऐसे में बात आती है की गुरुवार के दिन लोग कई ऐसे काम कर जाते है जिनकी वजह से उन्हें पेसो की परेशानी हो जाती है। ज्योतिषशास्त्र में बताया गया है कि गुरु धन का कारक ग्रह है। जिस व्यक्ति पर गुरु की कृपा होती है उसकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहती है। तो आइये जानते है गुरुवार के किन कामो को करे जिनकी वजह से पेसो की तंगी को दूर हो ...
#. गुरुवार के दिन सूर्योदय से पहले उठकर स्नान ध्यान करें और घी का दीप जलाकर भगवान विष्णु की पूजा करें। इसके बाद विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें। फिर उसके बाद अपने और कामो की शुरुआत करे।
# शाम के समय केले के वृक्ष के नीचे दीपक जलाकर लड्डू या बेसन की मिठाई अर्पित करें और लोगों में बांट दें। ऐसा करने से भी पेसो की कमी को पूरा किया जा सकता है।
# गुरुवार के दिन भगवान की पूजा के बाद केसर का तिलक लगाएं। अगर केसर उपलब्ध नहीं हो तब हल्दी का तिलक भी लगा सकते हैं। केसर शुभ होता है और इसका उपयोग हर कार्य में किए जाता है।
# गुरु का प्रभाव धन पर होता है। अगर कोई गुरुवार के दिन आपसे धन मांगने आता है तो लेन देने से बचें।
# गुरु ब्रहस्पति की मूर्ति या तस्वीर को पीलें रंग के कपड़े पर विराजित करें। साथ ही विधि-विधान से पूजा करें। पूजा में केसरिया चंदन, पीले फूल और प्रसाद में गुड और चनें की दाल चढ़ाएं या इस रंग का कोई पकवान चढ़ाएं।