घर को संकट और बुरी नजर से बचाने वाले आसान टोटके
By: Kratika Sat, 02 Dec 2017 12:22:52
आपने देखा होगा की सुन्दर और भव्य घरो में में दरार से आ जाती है। हालाकि ये घर मजबूती से बनाये जाते है फिर भी किसी की नजर लगने से यह क्षति ग्रस्त हो जाते है। एक तो रामराज का भी एक युग था जब ना तो किसी अपराध का भय था, ना चोरी ना बुरी नजर, कुछ नहीं। लोगों के बीच परस्पर विश्वास इस हद तक कायम था कि घर में ताला लगाना तो दूर लोग कुंडी लगाना भी जरूरी नहीं समझते थे और आज कलियुग में लोग खुद के दुःख से नही बल्कि दुसरे के सुखो से दुखी है। यदि आप भी अपने घर का काली नजर से बचाव करना चाहते है तो आप सही जानकारी पढ़ रहे है। क्या आप नए घर या फ्लेट में प्रवेश करने जा रहे है? या जिस घर में रहते है वो नज़र दोष से प्रभावित है और आप ये चाहते हैं कि नए घर में आपका परिवार खुशी व आनंद से रहे। लेकिन ऐसा तभी हो सकता है जब नकरात्मक ऊर्जाएं आपके घर से बाहर रहें। आइये जानते है घर को नज़र दोष से बचाने के वास्तु उपाय।
* अगर आपने कोई नया घर खरीदा है तो हर शुक्रवार अशोक के पत्तों को एक पतले धागे या सूतली से बांधकर घर की चौखट पर टांग दिया करें। ऐसा करने से घर के भीतर प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति के अंदर चल रहे नकारात्मक विचारों का नाश होगा जिससे कि घर में सिर्फ सकारात्मक ऊर्जा का ही प्रवेश संभव हो पाएगा।
* अपने मकान में जब भी पौछा लगाये, उस पानी में थोडा नमक जरुर डाल ले। यह बहुत ही कारगर टोटका है।
* यदि आपका घर नजर दोष से प्रभावित है तो घर में गंगा जल या गोमूत्र का छिड़काव कर दें। आप लोबान का धुआं का छिड़काव भी कर सकते है। इस उपाय के असर देर दिखेंगे लेकिन इसे करते रहने से घर में सकारात्मक उर्जा बनी रहेंगी।
* शुक्रवार के दिन काले घोड़े की नाल लेकर उसे पूरी रात सरसो के तेल में डुबोकर रखें। शनिवार सुबह इस नाल को तेल में से निकालें और साफ कपड़े से पोंछकर उसके सामने दीपक जलाकर शनिदेव से बुरी नजर को दूर रखने का आग्रह करें।
* घर पर लगी नजर को खत्म करने के लिए एक नारियल और एक काला कपड़ा लें। इस काले कपडें में नारियल को सील दें। और इस नारियल को घर के मुख्य द्वार पर लटका दें।
* घर को बुरी नजर से बचाने के लिए घर के बहार काली मटकी लगा दें। जब भी कोई व्यक्ति बुरी नजर से आपके घर को देखता है तो उसकी नजर उस मटकी पर पड़ती है जिससे वो मटकी बुरे प्रभाव को अपनी और खिंच लेती है और आपका घर नजर दोष से बच जाता है।