इस वैलेंटाइन डे पर राशि के अनुसार करें प्रपोज, समझो बात पक्की

By: Kratika Mon, 29 Jan 2018 1:13:39

इस वैलेंटाइन डे पर राशि के अनुसार करें प्रपोज, समझो बात पक्की

दुनिया में लगभग हर व्यक्ति प्यार करता हैं, किसी को अपना प्यार मिल जाता है और किसी को नहीं। नहीं मिलने के पीछे भी कारण होते है कि या तो वह इजहार नहीं कर पाता या फिर गलत तरीके से इजहार करता हैं जिससे कि उसको ना सुनने को मिलता हैं। वैलेंटाइन डे करीब आने को हैं और सभी इस दिन का इंतजार करते हैं ताकि अपने प्यार का इजहार कर सकें। अगर आप चाहते हैं कि प्रपोज करते समय उनका जवाब हाँ हो तो प्रपोज करने के लिए राशि के अनुसार प्रपोज करें। जैसे शादी के समय कुंडली मिलान किया जाता है उसी तरह अगर आप राशि के अनुसार प्रपोज करेंगे तो फायदा होगा। तो आइये जानते हैं राशि के अनुसार कैसे करें प्रपोज।

zodiac sign,proposal,propose day,valentines day,valentine week ,वैलेंटाइन डे

* मेष राशि : मेष राशि के व्यक्ति कुछ आत्माभिमानी स्वभाव के होते हैं। लिहाजा आपका बस ये कहना, 'मैं तुम्हारे अलावा और किसी के बारे में सोच नहीं सकता' उन पर जादू सा असर कर सकता है। हां, कोई 'महंगा' गिफ्ट ले जाना मत भूलिएगा।

zodiac sign,proposal,propose day,valentines day,valentine week ,वैलेंटाइन डे

* वृषभ राशि : आप एक बैल को काबू करने की कोशिश कर रहे हैं, अगर सही तरीका नहीं आजमाया गया तो यकीन मानिए आपको नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। हां लेकिन अगर एक बार ये आपके हाथ आ गया तो फिर उन्हें कोई आपसे दूर नहीं कर सकता। आप एक नेकलेस या डायमंड पेंडेंट गिफ्ट दीजिए और सुनिए उनसे वही जवाब जो आप सुनना चाहते हैं।

zodiac sign,proposal,propose day,valentines day,valentine week ,वैलेंटाइन डे

* मिथुन राशि : इस राशि के लोग बहुत ज्यादा मूडी होते हैं। लेकिन ये अंदर से बहुत शांत होते हैं। इनके साथ हमेशा एक्साइटेड और एनर्जेटिक बने रहें। इन्हें किसी एडवेंचर्स ट्रिप या एक्शन मूवी देखते वक्त प्रपोज करें। अगर कोई ट्रिप या फिल्म इन्हें पसंद आ रही होगी तो आप भी इन्हें पसंद आएंगे। जब ये गुस्से में हो तो भूल कर भी इनसे दिल की बात ना करें।

zodiac sign,proposal,propose day,valentines day,valentine week ,वैलेंटाइन डे

* कर्क : इस राशि के लोग एक बार भावुक हो गए तो फिर सबकुछ आपके हिसाब से ही होगा। लिहाजा ऐसा गिफ्ट तैयार रखिए जो उनकी पुरानी यादों को ताजा कर दे।

zodiac sign,proposal,propose day,valentines day,valentine week ,वैलेंटाइन डे

* सिंह राशि : शेर की गुफा में प्रवेश करना बहुत मुश्किल है। अगर सिंह राशि के व्यक्ति को अपने दिल की बात कहकर प्रपोज करना है तो ये आपके लिए खतरनाक भी साबित हो सकता है। इन्हें रिझाने के लिए एक आलीशान डिनर का अरेंजमेंट कीजिए, बात बन सकती है।

zodiac sign,proposal,propose day,valentines day,valentine week ,वैलेंटाइन डे

* तुला राशि : इस राशि के लोगों के साथ फ्लर्ट ना करें। इस राशि के लोग हमेशा एक ऐसे दोस्त की तलाश में रहते हैं जो उन्हें कभी अकेला ना छोड़े। इसलिए उनके दुख में आप उनके साथ हो तो ये आपका प्लस प्वाइंट है। ऐसे समय में इनका साथ ना छोड़ें। उन्हें प्रपोज करने से पहले उन्हें प्यार का अहसास करवाएं। इससे भी ज्यादा ये अहसास करवाएं कि आप उनका साथ कभी नहीं छोड़ेंगे।

zodiac sign,proposal,propose day,valentines day,valentine week ,वैलेंटाइन डे

* वृश्चिक : इन्हें इंप्रेस करने के लिए आपको थोड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है, क्योंकि आपके बाहरी व्यक्तित्व के साथ-साथ आपकी बौद्धिक क्षमता भी उन पर गहरा प्रभाव डालती है।

zodiac sign,proposal,propose day,valentines day,valentine week ,वैलेंटाइन डे

* धनु राशि : ये एक बेहतरीन दार्शनिक हैं, इनके लिए अध्यात्म का महत्व बहुत ज्यादा है। ये लोग काफी रोमांचप्रिय भी होते हैं, इसलिए इन्हें आप किसी रोमांचक डेट या ट्रिप पर ले जाइए। इनकी फ्रीडम को बाधित करना आपके लिए एक गलती हो सकती है।

zodiac sign,proposal,propose day,valentines day,valentine week ,वैलेंटाइन डे

* मकर राशि : ऐसे लोग फिजिकली और मेंटली, दोनों तरह से ही बहुत स्ट्रॉन्ग होते हैं। इन्हें रिझाने के लिए फालतू कोशिश ना करें। ये जिसको नापसंद करते हैं उसे कभी पसंद नहीं करेगे। सो अगर आप इनके दोस्त हैं औऱ आपको लगता है कि ये आपको पसंद करते हैं तभी प्रपोज करें।

zodiac sign,proposal,propose day,valentines day,valentine week ,वैलेंटाइन डे

* मकर राशि : ऐसे लोग फिजिकली और मेंटली, दोनों तरह से ही बहुत स्ट्रॉन्ग होते हैं। इन्हें रिझाने के लिए फालतू कोशिश ना करें। ये जिसको नापसंद करते हैं उसे कभी पसंद नहीं करेगे। सो अगर आप इनके दोस्त हैं औऱ आपको लगता है कि ये आपको पसंद करते हैं तभी प्रपोज करें।

zodiac sign,proposal,propose day,valentines day,valentine week ,वैलेंटाइन डे

* कुंभ : इस राशि के व्यक्ति बहुत जल्दी अपने दिल की बात नहीं कहते हैं। ऐसे में प्रपोज करने से पहले आपको पहले उन्हें ठीक से समझना होगा उसके बाद ही आगे बढ़ें।

zodiac sign,proposal,propose day,valentines day,valentine week ,वैलेंटाइन डे

* मीन राशि : मीन राशि के ज्यादातर जातक भावनात्मक रूप से कमजोर होते हैं, इन्हें कोई भी बेवकूफ बना सकता है। इन्हें प्रपोज करने से पहले रोमांटिक म्यूजिक, कैंडल लाइट डिनर का रेंजमेंट जरूर कर लें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com