साझदारी और ज्ञान के मामले में धनि होते है 'R' या 'र' नाम वाले लोग

By: Kratika Sat, 18 Nov 2017 12:59:37

साझदारी और ज्ञान के मामले में धनि होते है 'R' या 'र' नाम वाले लोग

हर किसी के नाम से उनके स्वभाव और पर्सनालिटी के बारे में पता चलता है।हम किसी भी व्यक्ति के नाम के पहले अक्षर से व्यक्ति के स्वभाव के बारे में जान सकते है. आज हम आपको 'R या र' नाम से शुरू होने वाले लोगों के बारे में बताने जा रहें है।आइए जानते है समझदार और स्वार्थी किस्म के R नाम वाले लोगों के बारे में कुछ और दिलचस्प बातें।

r name people,personality traits,astrology,astro tips

ऐसे होते है 'R' नाम वाले लाेगः-

* R अक्षर से नाम वाले लोग दिखने में बहुत ही खूबसूरत तथा आकर्षक होते हैं। ये लोग बहुत ही खुश मिजाज किस्म के होते हैं

* इस अक्षर के लोग अपनी मर्जी के अनुसार ही किसी से बात करना पंसद करते है। चाहें वो इनका दोस्त ही क्यों न हो।

* ये लोग हर समय कुछ न कुछ नया करने की सोचते रहते है। समझदारी और ज्ञान के मामले में इस अक्षर के लोग काफी धनी होते है।

* जिन लोगों का नाम R से शुरू होता है वो अपनी ही दुनिया में खोए रहते है।

* इन लोगों को सफलता मिलने में थोड़ा समय लगता है लेकिन इसके बावजूद भी ये कभी भी हिम्मत नहीं हारते।

* दूसरों के दुख न देख सकने वाले इस अक्षर के लोग दूसरों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते है।

* दूसरों की तरफ जल्दी आकर्षित होने वाले इस अक्षर के लोगों को इनका सच्चा प्यार आसानी से मिल जाता है।

* आजादी पसंद R नाम के लोग अपनी फैमली और पार्टनर को ज्यादा महत्व देते है।

* हर काम में हमेशा आगे रहने के कारण इनको जीवन में प्यार, पैसे और इज्जत की काेई कमी नहीं हाेती।

* प्यार या चापलूसी से अपनी बातों में किसी को फसाकर काम निकालने में इस अक्षर के नाम वाले लोग अच्छी तरह से माहिर होते है।

* स्वार्थी होने के साथ-साथ इस अक्षर के लोग किसी से ज्यादा मतलब नहीं रखते है। यह सिर्फ अपनी बात को आगे रखने में ही विश्वास रखते है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com