दुर्गा माँ को नवरात्रि में लगाये ये भोग,मिलेगा माँ का आशीर्वाद

By: Kratika Sun, 17 Sept 2017 12:47:18

दुर्गा माँ को नवरात्रि में लगाये ये भोग,मिलेगा माँ का आशीर्वाद

नवरात्री का त्यौहार हिंदू धर्म में बेहद खास महत्व रखता है. क्योंकि इस दौरान नौ दिनों तक देवी शक्ति के नौ अलग अलग स्वरूपों की पूजा अर्चना की जाती है. इस दौरान लोग व्रत-उपवास रखते है देवी की उपासना करते है. कहा जाता है जो भक्त सच्चे मन से देवी को याद करता है माँ उसकी हर मनोकामना पूर्ण करती है. नवरात्रि पर देवी पूजन और नौ दिन के व्रत का बहुत महत्व है. नवरात्रि के नौ दिनों में व्रत रखने वालों के लिए कुछ नियम होते हैं साथ ही इन नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों को उनका पसंदीदा भोग चढ़ाकर मां का आशीर्वाद भी पाया जा सकता है. आइये जानते हैं उन भोग के बारे में.

what prasad to offer when,goddess durga,offering prasad to durga  maa,nvratra,astrology,astro tips

# मां शैलपुत्रीमां शैलपुत्री को सफेद चीजों का भोग लगाया जाता है और अगर यह गाय के घी में बनी हों तो व्यक्ति को रोगों से मुक्ति मिलती है और हर तरह की बीमारी दूर होती है.

# दूसरा दिन मां ब्रह्मचारिणी का होता है. इस दिन मां को भोग में चीनी, मिश्री और पंचामृत का भोग अर्पित होता है.

# नवरात्र के तीसरे दिन दूध या उससे बनी मिठाइयों का भोग लगाना चाहिए. माना जाता है माँ चंद्रघंटा को बेहद प्रिय हैं.

# मा दुर्गा के कुष्मांडा रूप की पूजा चौथें दिन की जाती है. इस दिन मां देवी को मालपुए का भोग लगाया जाता है. जिससे बुद्धि का विकास होता है.

what prasad to offer when,goddess durga,offering prasad to durga  maa,nvratra,astrology,astro tips

# मां स्कंदमाता की पंचमी तिथि के दिन पूजा करके भगवती दुर्गा को केले का भोग लगाना चाहिए और यह प्रसाद ब्राह्मण को दे देना चाहिए.

# मां कात्यायनी का षष्ठी तिथि के दिन देवी के पूजन में मधु का महत्व बताया गया है. इस दिन प्रसाद में मधु यानि शहद का प्रयोग करना चाहिए. इसके प्रभाव से साधक सुंदर रूप प्राप्त करता है.

# सातवीं नवरात्री जिसमें कि माँ कालरात्रि का पूजन होता हैं को माँ को गुड का भोग लगाना चाहिए. साथ ही ब्राह्मण को का दान भी करना चाहिए. इससे व्यक्ति के जीवन में आने वाले आकस्मात संकटों से भी रक्षा होती है.

# नवरात्र के आठवे दिन मां महागौरी की पूजा की जाती है. इस दिन मां को प्रसन्न करने के लिए नारियल का भोग लगाया जाता है.

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com