Diwali 2020: दीपावली पर न खरीदें लक्ष्मी-गणेश की ऐसी मूर्ति, सुख-संपत्ति में आ सकती है कमी

By: Priyanka Maheshwari Sat, 14 Nov 2020 3:46:20

 Diwali 2020: दीपावली पर न खरीदें लक्ष्मी-गणेश की ऐसी मूर्ति, सुख-संपत्ति में आ सकती है कमी

दिवाली हिंदूओं के प्रमुख त्यौहारों में से एक है। हिंदू पंचांग के अनुसार, हर वर्ष की कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को दिवाली का त्यौहार मनाया जाता है। इस वर्ष यह पर्व 14 नवंबर को मनाया जाएगा। दीपावली (Diwali 2020) के त्योहार पर विघ्न विनाशक गणपति और धन की देवी लक्ष्मी (Maa Lakshami) की पूजा होती है। पूजा के लिए घर में लक्ष्मी-गणेश की नई मूर्तियों की स्थापना की जाती है। ज्योतिषविदों का कहना है कि लक्ष्मी और गणेश की मूर्ति खरीदते वक्त कुछ जरुरी बातों का ध्यान रखना पड़ता है। गलत मूर्ति घर लाने पर कार्य भी अमंगल होते है और धन की हानि भी होती है।

murti,diwali 2020,diwali celebration,ganesh murti,lakshmi murti,deepawali,astrology ,दिवाली

गणेश जी की मूर्ति में जनेउ, रंग, सूंड, वाहन, अस्त्र-शस्त्र, हाथों की संख्या और आकृति जैसी कुछ खास बातों को ध्यान में रखकर खरीदनी चाहिए। गणेश जी को वक्रतुंड कहा जाता है। बैठे हुए गणेश जी की प्रतिमा लेना शुभ माना जाता है। मूर्ति में उनकी सूंड बाईं ओर मुड़ी हुई होनी चाहिए। ऐसी मूर्ति की पूजा करने से धन लाभ होता है और काम-काज की रुकावटें दूर होती हैं।

दिवाली पर भगवान गणेश की मूर्ति खरीदते वक्त ध्यान रखें कि जिस मूर्ति में गणपति का वाहन यानी चूहा न हो ऐसी प्रतिमा की पूजा करने से दोष लग सकता है। इसलिए सवारी वाले गणेश जी ही खरीदें।

murti,diwali 2020,diwali celebration,ganesh murti,lakshmi murti,deepawali,astrology ,दिवाली

जब भी मां लक्ष्मी का पूजन विष्णु जी और गणेश जी के साथ करें तो हमेशा गणेश जी लक्ष्मी जी के दाहिने और विष्णु जी लक्ष्मी जी के बाएं होने चाहिए। सही तरीके से पूजन करने से माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्ति होती है। अगर आप किसी ऐसी ही तस्वीर या मूर्ति की पूजा करने वाले हैं, इस बात का खास ध्यान रखें।

पूजा के स्थान पर मां लक्ष्मी की दो मूर्तियां नहीं रखनी चाहिए। लक्ष्मी मां की दो मूर्तियां आस-पास तो बिल्कुल ही न रखें। ऐसा करने से घर में कलह बढ़ सकते हैं।

सिंहासन पर बैठे हुए गणेश लक्ष्मी की मांग अधिक होती है। लक्ष्मी जी को कमल अधिक प्रिय है, इसलिए कमल के फूलनुमा बने सिंहासन की भी विशेष मांग होती है।

ये भी पढ़े :

# Diwali 2020: दिवाली के दिन भूलकर भी न करे ये 10 काम

# दीपावली पर लक्ष्मीजी की तस्वीर के साथ-साथ पूजा में रखे इन 8 चीजों को भी, बरसेगा धन

# दिवाली से पहले सुख और समृद्धि के लिए करे ये पूजा, लक्ष्मी जी सहित सभी देवी-देवता होंगे प्रसन्न

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com