विद्या प्राप्त करने के लिए रखे इस चीज को अपनी किताब में

By: Kratika Fri, 29 Sept 2017 2:47:56

विद्या प्राप्त करने के लिए रखे इस चीज को अपनी किताब में

भगवान श्रीकृष्ण के मुकुट की शोभा बढ़ाने वाला मोरपंख बहुत पवित्र माना जाता है। इस मोरपंख का ज्योतिष विद्या में विशेष स्थान है। ज्योतिष में मोरपंख को सभी नौ ग्रहों का प्रतिनिधि माना गया है, विशेष तौर पर मोरपंख के कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं जिन्हें किसी शुभ मुहूर्त में करने से सभी समस्याओं से तुरंत छुटकारा मिल जाता है। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ मोरपंख से जुड़े टोटकों के बारे में।

morpankh tricks,astrology tricks,astrology tips

# शत्रु से मुक्ति पाने के लिए : कोई व्यक्ति (या शत्रु) बहुत ज्यादा परेशान कर रहा हो तो किसी मंगलवार या शनिवार को मोर के पंख पर, हनुमानजी की प्रतिमा के मस्तक के सिंदूर से एक मोरपंख पर शत्रु का नाम लिखें तथा घर के मंदिर में रात भर रखें। सुबह उठकर बिना नहाए-धोए तथा बिना किसी से बात किए बहते पानी में उस मोरपंख को बहा दें। ऐसा करने से बड़े से बड़ा शत्रु भी मित्र बन जाता है और आपका साथ देने लगता है।

# अटके हुए काम बनाने के लिए
: यदि आपका कोई काम अटका पड़ा है और बार बार कोशिश करने के बाद भी पूरा नही हो रहा है तो आप इसे काम में ले। राधे कृष्ण के मंदिर में जाकर उनकी प्रतिमा के पास एक मोरपंख रख दे। अब रोज मंदिर में जाकर 40 दिनों तक पूजा अर्चना करे। 40वे दिन इसे अपने घर में लाकर रख दे। आपके बिगड़े हुए कार्य पूर्ण होने लगेंगे।

# शनि की अशुभ दशा से मुक्ति के लिए उपाय : शनिवार को तीन मोर पंख ले कर आएं। पंख के नीचे काले रंग का धागा बांध लें। एक थाली में पंखों के साथ तीन सुपारियां रखें। तीन मिटटी के दीपक तेल सहित शनि देवता को अर्पित करें। गुलाब जामुन या प्रसाद बना कर चढ़ाएं।

morpankh tricks,astrology tricks,astrology tips

# बच्चे की जिद दूर करने के लिए : अगर बच्चा बहुत ज्यादा जिद्दी हो गया है और आपकी कोई बात नहीं मानता है तो उसे रोजाना मोर पंखे से बने पंखे से हवा करें अथवा अपने सीलिंग फैन पर ही मोर पंख चिपका दें। बच्चे का जिद्दी स्वभाव कुछ ही दिनों में अपने आप सही हो जाएगा।

# विद्या प्राप्ति में :
मोर ब्रह्मचर्य पर चलने वाला एकमात्र पवित्र पक्षी है। यह पक्षी विद्या की देवी सरस्वती को भी पसंद है। यदि इसके पंख को कोई विद्यार्थी अपनी पुस्तक में रखता है तो उसे विद्या आसानी से प्राप्त होती है।

# कालसर्पयोग दोष दूर करने के लिए : जिन लोगों की कुण्डली में कालसर्प योग हो उन्हें अपने तकिये के खोल में 7 मोर पंख सोमवार की रात्रि में डालकर उस तकिए का उपयोग करना चाहिए। इसके साथ ही बेडरूम की पश्चिम दिशा की दीवार पर मोर पंखों का पंखा जिसमें कम से कम 11 मोर पंख लगे हों लगा देना चाहिए। इससे कुंडली में राहू-केतू का अशुभ प्रभाव कम हो जाएगा।


हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com