राशी के अनुसार जाने किसे बनाये अपना दोस्त और किससे बनाए दुरी

By: Ankur Fri, 24 Nov 2017 12:11:32

राशी के अनुसार जाने किसे बनाये अपना दोस्त और किससे बनाए दुरी

आपने कई बार देखा होगा कि जो लोग कभी अच्छे दोस्त थे वह किसी कारण से अचानक एक दूसरे से मुंह फेर लेते हैं। यहां तक की दोस्ती दुश्मनी में भी बदल जाती है। हो सकता है कि आपके साथ ही ऐसा हुआ हो कि जिन लोगों से आपने दोस्ती की हो उनमें से कुछ आपके विरोधी बन गए हों। कभी-कभी अचानक हुई जान-पहचान जीवनभर की दोस्ती में बदल जाती है, तो कभी दोस्ती होते हुए भी मन नहीं जुड़ पाते। लेकिन कुछ ऐसे भी दोस्त होंगे जो आपसे भला बुरा सुनने के बाद भी आपका साथ नहीं छोड़ते होंगे। इसकी वजह क्या है आपने कभी शायद ही गौर किया होगा। गहरी दोस्ती या फिर दुश्मनी के लिए आपकी राशि और लग्न जिम्मेदार हैं, आइए जानते हैं एस्ट्रॉलॉजी क्या कहती है किससे अपनी दोस्ती निभाएं और किससे दूरी बनाएं...

friends,zodiac sign,astrology tips,astro tips ,राशी के अनुसार जाने किसे बनाये अपना दोस्त

* मेष राशि :

आपकी मेष राशि है तो आप धनु राशि वालों को अपना मित्र बना सकते हैं, यह मित्रता अति लाभकारी रहेगी। सिंह लग्न व धनु लग्न वाले मित्र भी आपके लिए शुभ होगें।

friends,zodiac sign,astrology tips,astro tips ,राशी के अनुसार जाने किसे बनाये अपना दोस्त

* वृषभ राशि :

नकी दोस्ती कर्क, वृश्चिक एवं मीन राशि वालों के साथ सामन्य रहती है जबकि बुध की कन्या राशि और शनि की मकर राशि के व्यक्तियों के साथ इनकी दोस्ती यादगार होती है।

friends,zodiac sign,astrology tips,astro tips ,राशी के अनुसार जाने किसे बनाये अपना दोस्त

* मिथुन राशि :

मिथुन राशि वालों को कुंभ राशि वालों का साथ भाग्यवर्धक रहेगा व तुला लग्न व कुंभ लग्न वाले सहयोगी रहेंगे।

friends,zodiac sign,astrology tips,astro tips ,राशी के अनुसार जाने किसे बनाये अपना दोस्त

* कर्क राशि :

वृष, कन्या और मकर राशि वालों के साथ इनकी मित्रता ठीक-ठाक रहती है। जबकि मंगल की वृश्चिक और मीन राशि वाले व्यक्तियों के साथ इनकी गाढ़ी दोस्ती होती है।

friends,zodiac sign,astrology tips,astro tips ,राशी के अनुसार जाने किसे बनाये अपना दोस्त

* सिंह राशि :

सिंह राशि वालों के लिए मिथुन व धनु राशि वाले दोस्त उत्तम रहेंगे।

friends,zodiac sign,astrology tips,astro tips ,राशी के अनुसार जाने किसे बनाये अपना दोस्त

* कन्या राशि :

वृष एवं मकर राशि के व्यक्तियों के साथ इनकी दोस्ती विशेष रुप से सफल होती है। कर्क, वृश्चिक एवं मीन राशि के व्यक्तियों के साथ इनकी दोस्ती कुल मिलाकर ठीक चलती है।

friends,zodiac sign,astrology tips,astro tips ,राशी के अनुसार जाने किसे बनाये अपना दोस्त

* तुला राशि :

तुला राशि वालों के लिए मकर, कुंभ, वृषभ राशि वाले उत्तम मित्र रहेंगे, वहीं कुंभ, मिथुन लग्न वालों से बचना होगा।

friends,zodiac sign,astrology tips,astro tips ,राशी के अनुसार जाने किसे बनाये अपना दोस्त

* वृश्चिक राशि :

इस राशि के व्यक्तियों की दोस्ती कर्क, वृश्चिक, वृष, कन्या एवं मकर इन पांच राशि के लोगों के साथ अच्छी रहती है।

friends,zodiac sign,astrology tips,astro tips ,राशी के अनुसार जाने किसे बनाये अपना दोस्त

* धनु राशि :

धनु राशि वालों के लिए सिंह व कर्क राशि वाले मित्र उत्तम रहेंगे, वहीं मेष लग्न वाले सामान्य रहेंगे।

friends,zodiac sign,astrology tips,astro tips ,राशी के अनुसार जाने किसे बनाये अपना दोस्त

* मकर राशि :

कन्या, वृष और कर्क राशि वालों के साथ इनकी दोस्ती लंबे समय तक चलती है। इनके बीच बेहतर तालमेल होता है। जबकि मीन राशि के लोगों के साथ भी इनकी दोस्ती अच्छी रहती है।

friends,zodiac sign,astrology tips,astro tips ,राशी के अनुसार जाने किसे बनाये अपना दोस्त

* कुंभ राशि :

कुंभ राशि वालों के लिए तुला, मकर और वृषभ राशियां उत्तम रहेगी वहीं मिथुन व कन्या लग्न वाले धोखा दे सकते हैं।

friends,zodiac sign,astrology tips,astro tips ,राशी के अनुसार जाने किसे बनाये अपना दोस्त

* मीन राशि :

कर्क व वृश्चिक राशि वालों के साथ दोस्ती करेंगे तो मित्रता सफल रहेगी। इससे आपस में विवाद की संभावना कम होगी और तालमेल अच्छा रहेगा। वृष, कन्या, मकर राशि वालों के साथ इनकी दोस्ती सामान्य रहेगी।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com