तुला राशिफल 9 मार्च: आज आर्थिक लाभ की मात्रा बढ़ेगी
By: Priyanka Maheshwari Mon, 09 Mar 2020 07:19:07
आज यात्रा विचार त्याग दें, स्थानीय यात्रायें कर सकते हैं। सरकारी लोगों से काम बनने में थोड़ी बाधा आयेगी। अत: आप दो-तीन दिन बाद ही करें। कुटुम्ब के मामलों में बहुत ही आपस में सहमति का अभाव रहेगा। बैठे-बैठे ही विवाद आ जायेगा। आप जितना अधिक तालमेल की कोशिश करेंगे, उतना ही मामला बिगड़ेगा। आपको ऐसा कोई भी काम नहीं करना चाहिए, जिससे कि आपके ऊपर आक्षेप आये। आज आर्थिक लाभ की मात्रा बढ़ेगी, व्यवसाय में आज का दिन भाग्यशाली है। कोई बनता-बनता काम भी अधूरा रह जायेगा, आपको अन्य लोगों का सहयोग लेना चाहिए। खानपान में अत्यंत सावधानी बरतें, भोजन का प्रदूषण हो सकता है।
Holi 2020 : जीवन की हर परेशानी को दूर करेंगे होली के ये उपाय
Holi 2020 : ग्रहों की शुभता के अनुसार करें रंगों का चुनाव