तुला राशिफल 8 मार्च: आज अनावश्यक रूप से धन खर्च होगा
By: Priyanka Maheshwari Sun, 08 Mar 2020 07:39:04
आज सरकारी लोगों से निकलने वाले काम को लेकर कुछ चिंता बनी रहेगी। अपने किए जाने वाले भुगतान को लेकर भी आप थोड़ा बहुत चिंतित से रहेंगे और उसके लिए कोई ना कोई प्रयास करेंगे। ना केवल घर में बल्कि कार्यस्थल पर भी आज माहौल अच्छा नहीं रहेगा और असहमति उभरकर सामने आएगी। घर-परिवार में मिलना-जुलना होगा और कई दिनों बाद काफी सारे लोग एक साथ मिलेंगे। दावत अवश्य खाएं परंतु सावधानी के साथ। भागीदारी में आर्थिक लाभ हो सकता है परंतु छिपे हुए खर्चे को भी पहचानिए। आज अनावश्यक रूप से धन खर्च होगा और उसे आप रोक नहीं पाएंगे। भाई-बहिनों के लिए दिन शुभ है। पिता के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी।
Holi 2020 : होली के त्यौंहार पर अपनाए ये टिप्स, जीवन में आएगी सकारात्मकता
Holi 2020 : होलिका दहन की रात के ये उपाय पूरी करेंगे हर मनोकामना