आपके हाथों की लकीरें बताएगी भविष्य में पैसे की स्थिति, जानें इसके बारे में
By: Ankur Mundra Sat, 19 Dec 2020 10:18:28
ज्योतिष में हस्तरेखा ज्ञान का बहुत महत्व माना जाता हैं जिसमें व्यक्ति की हथेली को देख उसके वर्तमान, भूत और भविष्य की जानकारी का अनुमान लगाया जा सकता हैं। हथेली के लकीरें और उभरे हुए स्थान व्यक्ति के जीवन के महत्वपूर्ण पहलुओं की ओर इशारा करते हैं। आज इस कड़ी में हम आपको हथेली के कुछ ऐसे संकेतों की जानकारी देने जा रहे हैं जो भविष्य में पैसे की स्थिति को दर्शाते है और बताते हैं कि आपका आर्थिक पक्ष कैसा रहेगा।
बेहद भाग्यशाली होते हैं ऐसे जातक
जिस व्यक्ति की भाग्य रेखा मणिबंध से शुरू होकर सीधे शनि पर्वत पर जाकर मिलती है, ऐसे व्यक्ति बहुत भाग्यशाली होते है और ये अपने जीवन के हर क्षेत्र में सफलता मिलती है। हार मानना इनकी आदत में शुमार नहीं होता है। जीवन में कभी कभी समय विपरीत चलता है, ऐसे समय में ऐसी हस्तरेखा वाले लोग काफी धैर्य और संयम रखते हैं।
इन लोगों को कभी नहीं होती है पैसों की कमी
अगर भाग्य रेखा जीवन रेखा से प्रारंभ हो तो उस व्यक्ति का आर्थिक जीवन बेहद समृद्धशाली होता है। ऐसे जातकों को धन से जुड़ी कोई भी परेशानी नहीं आती है।
इन्हें मिलती है जीवन में सफलता
इसके अलावा जिस किसी की हथेली में भाग्य रेखा चंद्रमा के क्षेत्र से प्रारम्भ होता है उसका हर काम सफल होता है और जीवन में बहुत मान-सम्मान प्राप्त होता है।
हथेली की रेखाओं और पर्वतों को इस तरह समझिए
अगर किसी व्यक्ति की हथेली पर रेखाएं अधिक कटी-फटी हैं तो यह उसके लिए अशुभ संकेत नहीं है। जबकि स्पष्ट रेखाएं शुभता को दर्शाती हैं। वहीं हथेली में पर्वतों का उभार जितना होगा उतना ही उस व्यक्ति के लिए अच्छा होगा।
ये भी पढ़े :
# शनि की साढ़ेसाती के नकारात्मक प्रभाव से बचने के लिए आजमाए ये उपाय
# घर में जरूर दें वास्तु से जुड़ी इन बातों का ध्यान, चमकेगी किस्मत
# रविवार के दिन इन उपायों को कर धन-धान्य से भरें अपना घर
# क्या आपके घर में भी लगातार पैर पसार रही बीमारियां, दूर करें ये वास्तुदोष
# आपके घर को खुशियों से भर देगा इन 6 चीजों का आगमन, सकारात्मक ऊर्जा का होगा संचार
# जिंदगी को खुशनुमा बना सकते हैं रसोई के मसाले, जानें इनका ज्योतिषीय महत्व