सांवले या मटमैले रंग के तलवे वालें लोग रहते है हमेशा ख़ुशी, जाने इससे जुडी कुछ और बातें
By: Ankur Fri, 08 June 2018 12:39:05
आपने वह कहावत तो सुनी ही होगी कि "पूत के पांव पालने में ही दिखाई पड़ जाते हैं" अर्थात जब बच्चा छोटी उम्र का होता है तभी उसके पांवों को देखकर उसके आने वाले भविष्य का अनुमान लगाया जा सकता हैं। और ऐसा ही कुछ सामुद्रिक शास्त्र में भी बताया गया है जिसके अनुसार किसी भी व्यक्ति के पैरों के तलवों को देखकर उसके स्वभाव, चरित्र और जीवन के बारे में बहुत कुछ जाना जा सकता है। जी हाँ, व्यक्ति के तलवे उस व्यक्ति का चित्रण करते हैं और उसके बारे में बहुत कुछ बताते हैं। तो चलिए जानते हैं कि किस तरह से यह संभव हैं।
* जिन लोगों के तलवों में शुभ चिह्न जैसे- कमल का फूल, शंख, छत्र, तलवार, सांप, झंडा व बाण होते हैं, वे किस्मत वाले होते हैं। ऐसे लोग राजा के समान जीवन जीते हैं।
* जिन लोगों के तलवे सांवले या मटमैले रंग के होते हैं, वह हर परिस्थिति में खुश रहने वाले होते हैं। उनका सामाजिक व पारिवारिक जीवन भी सामान्य रहता है। उन्हें अपने जीवन में कई स्थानों पर घूमने का मौका मिलता है। ऐसे लोगों के पास धन भी पर्याप्त रहता है। लोगों को खुश रखना इन्हें अच्छी तरह से आता है।
* सफेद रंग के तलवे वाले लोग शराब व अन्य नशे के आदि हो सकते हैं। ऐसे लोग अच्छे-बुरे व पाप-पुण्य का कम विचार करते हैं। उन्हें जो ठीक लगता है, वही करते हैं। ऐसे लोगों का जीवन समाज व परिवार के लिए कष्टदायी रहता है।
* जिस लोगों के तलवे का रंग मटमैला होता है, वह अपराधी किस्म के हो सकते हैं। ऐसे लोग दूसरों को डरा-धमका कर अपने स्वार्थ की पूर्ति करते हैं। अपना काम करवाने के लिए ऐसे लोग किसी भी हद तक जा सकते हैं। परिवार में भी सब इनसे डरते हैं।
* जिन लोगों के पैर का तलवा काला होता है, वह संतानहीन हो सकते हैं। ऐसे लोग अनेक बीमारियों का शिकार रहते हैं और जीवन भर किसी न किसी कारण परेशान रहते हैं। ये लोग जीवन भर पैसों की तंगी में जीते हैं।
* जिन लोगों के तलवों में गड्ढा नहीं होता अर्थात जिसके पैर के तलवे एकदम सपाट होते हैं, ऐसे लोग खुले विचारों वाले होते हैं। ये लोग सामाजिक जीवन जीते हैं। हर एक के काम आना इनका स्वभाव होता है। ऐसे लोग मेहनती भी होते हैं और अपने जीवन में कुछ बड़ा करने की इच्छा रखते हैं।
* जिन लोगों के तलवे की एक रेखा एड़ी से निकलकर अंगूठे के मध्य भाग में पहुंचती है, ऐसे लोग धनवान होते हैं और उन्हें जीवन भर धन की कमी नहीं होती, लेकिन धनवान होने पर भी लालची होते हैं। इनका लालचीपन ही इन्हें बुरा इंसान बना देता है।
* जिन लोगों के तलवे पीले, उंगलियां मोर के पंजों के तरह खुली-खुली व पांव में नीली नसें स्पष्ट व उभरी हुई हों व तलवा हमेशा ठंडा रहता हो। ऐसे लोग जीवन भर दुख पाते हैं और हमेशा पैसों की तंगी के कारण परेशान रहते हैं।
* शरीर लक्षण विज्ञान के अनुसार, मांसल, चिकना, गुदगुदा, गुलाबी और आकर्षक तलवा अच्छे फल देने वाल माना गया है। एक सभ्य व्यक्ति के पैर की उंगलियां एक-दूसरे के पास, एड़ियां गोल एवं तलवा सदैव गरम रहना चाहिए।