आपकी लिखावट भी बताती है आपके स्वाभाव के बारें में, जाने कैसें

By: Kratika Wed, 13 Dec 2017 08:34:38

आपकी लिखावट भी बताती है आपके स्वाभाव के बारें में, जाने कैसें

कई बातें आपके व्यक्तित्व की पहचान कराती हैं, जैसे आप किस तरह की बातें करते हैं? किस तरह के लोगों के साथ उठते-बैठते हैं? किस तरह के कपड़े पहनना पसंद करते हैं? आदि। आपके हर एक काम में आपकी पर्सनालिटी की एक झलक देखने को मिल ही जाती है। आज हम आपको बताएंगे कि किस तरह आपकी लिखावट (हैंडराइटिंग) आपके व्यक्तित्व से जुड़े हर राज खोलती है। जिस तरह आपके खुश या परेशान होने का असर लिखावट पर पड़ता है उसी तरह इसका असर आपकी पर्सनेलटी पर भी पड़ता है। तो आइए जानते है कि आपकी हैंडराइटिंग आपके बारे में क्या कहती है।

astrology,astrology tips,astrology regarding handwriting

* नार्मल लिखावट
यदि कोई व्यक्ति किसी खास मौके पर जैसे परीक्षा के समय या किसी खास बात के लिए लिखाई नहीं कर रहा हो तो ऐसी लिखाई सामान्य की श्रेणी में आती है। नार्मल हैंडराइटिंग वाले लोग हर बात को सोच समझ कर लिखते है। उसकी लिखावट की तरह वो व्यक्ति भी ठहराव और धैर्य रखने वाला होता है।

astrology,astrology tips,astrology regarding handwriting

* छोटी हैंडराइटिंग
जिन लोगों की लिखावट बहुत छोटी होती है, वे पढ़ाई में बहुत तेज होते हैं। इसके साथ साथ वह कुशल, एकाग्र और शर्मीले स्वभाव के होते है।

astrology,astrology tips,astrology regarding handwriting

* बड़ा-बड़ा लिखना
बड़ी लिखावट वाले लोग स्वभाव में मिलनसार होते है। यह घूमने-फिरने के शौकिनभी होते है। इस लिखावट वाले लोग हमेशा सच्चे प्यार की तलाश में इधर उधर घूमते रहते है।

astrology,astrology tips,astrology regarding handwriting

* ना छोटी ना बड़ी
हर स्थिति में खुद को एडजस्ट करने वाले लोग इस तरह लिखते है। यह लोग किसी से कोई अपेक्षा नहीं रखते।

astrology,astrology tips,astrology regarding handwriting

* शब्दो में गैप देना
जो लोग दो अक्षरों के बीच थोड़ा ज्यादा अंतर रखते है वो लोग अपनी आजादी को एन्जॉय करने वाले होते हैं। इस तरह के लोग किसी एक स्थिति और रिश्ते में बंध कर नहीं रहते।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com