नौकरी में आ रही है कोई भी समस्या, तो जरूर ले इन उपायों की मदद

By: Ankur Mon, 17 Sept 2018 3:22:42

नौकरी में आ रही है कोई भी समस्या, तो जरूर ले इन उपायों की मदद

मनुष्य के जीवन में आए दिन कई समस्याएं आती रहती हैं। खासकर नौकरी करने वाले लोगों को तो कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं। इंसान को सबसे पहले नौकरी पाने के लिए समस्याओं का सामना करना पड़ता है और नौकरी पाने के बाद भी स्थानान्तरण हो जाना, हटाए जाने की चिंता, आरोप-प्रत्यारोप, अधिकारियों से अनबन आदि समस्याओं से जीवन में चिंता बनी रहती हैं। इसलिए आज हम आपको एक ज्योतिषीय उपाय बताने जा रहे हैं जो नौकरी में आ रही सभी बाधाओं को दूर करें।

* उपाय

शुक्रवार को सरसों की घानी का निकला हुआ तेल 250 ग्राम लें। इस तेल को लोहे के किसी पात्र में या कडाई में रखें। यह पात्र या कडाई दान देनी है। इस पात्र या कडाई को काले कपडे से अच्छी तरह ढक कर रात्रि को सोते समय अपने पलंग या खाट के नीचे सिर की तरफ रख लें।

astrology tips,job problem,do these uapy,job issues,job related astro ,नौकरी, नौकरी उपाय, ज्योतिष उपाय, नौकरी में परेशानी

प्रात:काल उठते ही शनिदेव को प्रणाम कर अपनी विपदा, नौकरी में चल रहे अवरोध या मुकदमे को समाप्त करने की प्रार्थना करें। पलंग से नीचे उतरते समय जमीन पर वह पैर पहले रखें जिस तरफ का श्वास चल रहा है। पात्र अथवा कडाई से कपडा हटाकर उसमें रखे तेल में अपना चेहरा देखें तथा कपडा पुन: ढक दें।

स्नानादि के बाद किसी कन्या के हाथ से आटे में गुड मिलाकर पुओं का घोल बनावा लें। इस कडाई को आंच पर चढा कर इसी तेल में 21 पुए तलवा लें। इन पुओं को कपडें में रखकर शनिदेव को प्रणाम कर 108 मंत्र शनिदेव के जाप करें।

"ऊ प्रां प्रीं प्रौ स: शनये नम:" मंत्र जाप के पश्चात ये पुए एवं बचा हुआ तेल शनि मंदिर में कडाई सहित दान कर दें। पात्र अथवा कडाही एक बार ही दान करें। पुए लगातार 7 शनिवार तक उक्त प्रकार से मंत्र जाप करके शनि मंदिर में दान करें। इससे आपकी नौकरी में आने वाले समस्त विƒन, बाधाएं और मुकदमा आदि दूर होकर उन्नति एवं समृद्धि प्राप्त होगी।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com