Holi 2018 : होली पर इस तरह करें बजरंगबली को प्रसन्न, बनेंगे सारें बिगड़े काम

By: Priyanka Maheshwari Mon, 19 Feb 2018 2:33:59

Holi 2018 : होली पर इस तरह करें बजरंगबली को प्रसन्न, बनेंगे सारें बिगड़े काम

होली का त्योहार फाल्गुन मास की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार होली के दिन किए गए उपाय बहुत ही जल्दी शुभ फल प्रदान करते हैं। कई सिद्ध साधक इस दिन देवी-देवताओं को प्रसन्न करने के लिए प्राचीन प्रामाणिक विधि से पूजन पाठ करते हैं। इस दिन हनुमानजी को प्रसन्न करने वाले उपाय अवश्य काम करते हैं। होली की पूर्णिमा पर हनुमानजी को तांत्रिक विधि से चोला चढ़ाने से हर बिगड़ा काम बन जाता है और साधक पर हनुमानजी की विशेष कृपा होती है।

मान्यता है कि होली पर पवनपुत्र हनुमान विशेष वरदान की मुद्रा में होते हैं अत: उनके लिए किया गया हर छोटा उपाय सफल और कामना पूरी करने वाला होता है। आइए जानते हैं कि होली के दिन हनुमानजी को किस प्रकार चोला चढ़ाना चाहिए।

सच्चे मन से प्रभु श्रीराम का ध्यान कर मन-तन स्वच्छ कर शुद्ध हो जाएं और साफ वस्त्र धारण करें।
यदि आप चाहें तो किसी हनुमान मंदिर जाएं या अपने घर पर ही हनुमानजी की प्रतिमा या चित्र के सामने बैठकर पूजा करें। पूजन में हनुमानजी को सिंदूर और चमेली का तेल अर्पित करें। चोला चढ़ाएं। चोला चढ़ाते समय चमेली के तेल का एक दीपक हनुमानजी के सामने जला कर रख दें। विधि-विधान से पूजन करें। हार-फूल, प्रसाद आदि चढ़ाएं। केवड़े का इत्र हनुमानजी की मूर्ति के दोनों कंधों पर थोड़ा-थोड़ा छिटक दें। अब एक साबूत पान का पत्ता लें और इसके ऊपर थोड़ा गुड़ व चना रख कर हनुमानजी को भोग लगाएं। आरती करें और उसी स्थान पर थोड़ी देर बैठकर तुलसी की माला से नीचे लिखे मंत्र का जप करें। कम से कम 5 माला जप अवश्य करें।

मंत्र
राम रामेति रामेति रमे रामे मनोरमे।
सहस्त्र नाम तत्तुल्यं राम नामं वारानने।।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com