जीवन की कई समस्याओं का अंत करती हैं हींग, जानें इसके चमत्कारी उपाय

By: Ankur Mundra Wed, 20 May 2020 07:20:46

जीवन की कई समस्याओं का अंत करती हैं हींग, जानें इसके चमत्कारी उपाय

घर की रसोई में मसालों के रूप में हींग का इस्तेमाल तो किया ही जाता हैं जो कि अपने औषधीय गुणों के लिए भी जानी जाती हैं। लेकिन क्या आप जानते है कि ज्योतिषीय रूप से भी हींग का बड़ा महत्व माना जाता हैं। जी हाँ, ज्‍योतिष शास्‍त्र में हींग के कई चमत्कारी उपाय बताए गए हैं जिनकी मदद से जीवन की परेशानियों को आसानी से दूर किया जा सकता हैं। आज इस कड़ी में हम आपको हींग के उन्हीं उपायों की जानकारी देने जा रहे हैं। तो आइये जानते हैं इनके बारे में।

कर्ज से मुक्ति

इसके लिए न‍ियमित रूप से नहाने के पानी में चुटकी भर हींग डाल दें। हींग जब पूरी तरह से पानी में घुल जाए तो उसी पानी से स्‍नान करें। ध्‍यान रखें कि यह प्रयोग आपको 21 से 41 द‍िनों तक न‍ियमित रूप से करना है।

astrology tips,astrology tips in hindi,miraculous measures,hiing measures,problems of life ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, हींग के चमत्कारी उपाय, जीवन की परेशानियां

नकारात्मक ऊर्जा से राहत

अगर कभी भी जातक को घर-पर‍िवार या स्‍वयं पर नेगेटिव ऊर्जा का अभास हो तो उसे हींग का प्रयोग करना चाहिए। इसके लिए 5 ग्राम हींग, 5 ग्राम कपूर और 5 ग्राप काली म‍िर्च का चूर्ण बनाकर इसकी गोलियां बना लें। इन गोलियों को दो बराबर हिस्‍सों में बांट दें। मसलन क‍ि दस गोलियां हैं तो पांच-पांच गोलियां अलग-अलग रखें। इसमें से एक-एक लेकर गोली लेकर न‍ियमित रूप से सुबह और शाम में जलाएं। ऐसा करने से नेगेटिव ऊर्जा से मुक्ति मिल जाती है।

इंटरव्‍यू में सफलता

ज्‍योतिष शास्‍त्र के अनुसार अगर आप नौकरी की तलाश में हैं या फिर इंटरव्‍यू के लिए जा रहे हों तो हींग आपकी मदद कर सकती है। इसके लिए आप बाहर जाने से पहले एक ग्राम हींग दाएं हाथ में रखें और श्रीं श्रीं का उच्‍चारण करके न‍िगल लें। इसके बाद बिना पीछे देखे हुए घर से बाहर न‍िकलें। मान्‍यता है कि ऐसा करने से इंटरव्‍यू में सफलता मिल जाती है।

astrology tips,astrology tips in hindi,miraculous measures,hiing measures,problems of life ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, हींग के चमत्कारी उपाय, जीवन की परेशानियां

बनेगे सभी काम

ज्‍योतिष शास्‍त्र के मुताबिक अगर आपका कार्य बनते-बन‍ते बिगड़ जाता हो या फिर कोई महत्‍वपूर्ण कार्य बन ही न रहा हो तो। घर से निकलते ही चुटकीभर हींग ले लें। इसके बाद मुख्‍य दरवाजे पर पहुंचकर उसे अपने स‍िर से तीन बार वारकर उत्‍तर द‍िशा में फेंक दें। इसके बाद बिना पीछे देखे घर से निकल जाएं। मन में अपने आराध्‍य का च‍िंतन करें। मान्‍यता है कि ऐसा करने से कार्यों में सफलता मिलती है।

तांत्रिक व‍िद्याओं का डर

ज्‍योतिष शास्‍त्र के अनुसार अगर आपको डर या शंका हो क‍ि आपके ऊपर तांत्रिक प्रयोग क‍िया गया है। तो ऐसे में हींग घुले हुए पानी से कुल्‍ला करें। मान्‍यता है कि ऐसा करने से तांत्रिक प्रयोग का प्रभाव खत्‍म हो जाता है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com